---विज्ञापन---

Video : आखिर लोगों ने निकाल ही लिया टायर किलर का ‘इलाज’, देखती रह गई पुलिस

Tyre Killer Viral Video : गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों को सबक सिखाने के लिए जगह-जगह टायर किलर लगाए जा रहे हैं लेकिन लोगों ने इसका जुगाड़ निकल लिया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 8, 2024 12:51
Share :
Tyre Killer Viral Video
टायर किलर को कैसे पार कर रहे लोग

सड़क पर कई लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते, जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ता है। उलटी दिशा से चलने वाले वाहन दुर्घटना का कारण तो बनते ही हैं, उनकी वजह से ट्रैफिक भी लगता है। कई शहरों में गलत दिशा से गाड़ी चलाने वालों को सबक सिखाने के लिए टायर किलर लगवाया गया। कहा जा रहा था की टायर किलर लग जाने के बाद कोई भी गलत दिशा में गाड़ी नहीं चला पायेगा लेकिन पुलिस वाले देखते रह गए!

टायर किलर एक तरह का स्पीड ब्रेकर होता है, जो एक साइड से नुकीला होता है। जैसे ही कोई नुकीले साइड से गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करता है तो वह टायर को पंचर कर देता है। वहीं सही दिशा से आने पर टायर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता बल्कि दबाव पड़ते ही नीचे की ओर दब जाता है। पुलिस भी टायर किलर लगाकर राहत महसूस कर रही थी लेकिन लोगों ने इसका भी जुगाड़ खोज ही लिया।

---विज्ञापन---
Tyre Killer

टायर किलर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि टायर किलर को देखने के बाद कई लोग अपनी गाड़ी लेकर वापस हो रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो टायर किलर को ही ठेंगा दिखा रहे हैं। दरअसल कुछ लोग इस टायर किलर के नुकीले साइड को पैरों से दबा देते हैं और फिर अपनी गाड़ी निकाल लेते हैं। इससे टायर किलर से कोई नुकसान नहीं होता और गलत दिशा में गाड़ी लेकर चले जाते हैं।

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

---विज्ञापन---

वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये इंडिया वाले हैं, कोई भी टेक्नोलॉजी लेकर आओ, इनके पास सबका कोई ना कोई तोड़ होता ही है। एक ने लिखा कि ये हमारे लिए ही लगाया है, ताकि हम बच सकें लेकिन भारत में कुछ लोग कानून तोड़ने के लिए पैदा हुए हैं। एक ने लिखा कि कुछ लोग जरूर सुधरेंगे लेकिन जो लोग उलटी दिशा में जा रहे हैं, उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि अन्य लोगों को नसीहत मिल सके।

एक ने लिखा कि ऐसी जगहों पर कैमरा लगाया जाना चाहिए और इसके साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। चालान दोगुना कर देना चाहिए। एक ने लिखा कि इंसान किस तरह खुश होकर ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है, इसका उदाहरण आप इस वीडियो में देख सकते हैं और महिलाएं किस तरह सहयोग करती हैं, ये भी देख लीजिए। एक अन्य ने लिखा कि कानून तोड़कर कितने खुश हो रहे हैं ना, कानून तोड़कर ड्राइविंग करने से आज बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। कब सुधरेंगे लोग?

यह भी पढ़ें : एक मिनट में कितनी बार झपकती हैं पलकें? जानें ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब

बता दें कि यह वायरल वीडियो रायपुर का बताया जा रहा है लेकिन देश के कई राज्यों के कई शहरों में टायर किलर लगाया गया है। इस टायर किलर के लगाए जाने के बाद लोगों को लगा था कि अब लोग गलत दिशा से गाड़ी नहीं चलाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लोगों ने इसके लिए जुगाड़ निकाल ही लिया।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 08, 2024 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें