---विज्ञापन---

‘जुबान वालों, बेजुबानों से सीखो’; मुंह में बोतल लिए Tiger का वीडियो देख वनप्रेमियों ने दिखाया आईना

Wild Animal Tiger Video Viral: सोशल मीडिया पर बाघ का ऐसा वीडियो वायरल हुआ कि वनप्रेमियों ने दुनिया को आईना दिखा दिया। यूजर्स ने जमकर कमेंट किए और देशवासियों-टूरिस्टों से एक अपील भी की।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 14, 2024 15:24
Share :
Wild Animal Tiger Video Viral
जंगल में तालाब से पानी की बोतल उठाते बाघ का वीडियो

Wild Animal Tiger Video Captured Plastic Bottle In Mouth: सोशल मीडिया पर जंगली जानवर बाघ के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन बाघ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और देशवासियों को एक संदेश दे रहा है। हालांकि लोगों ने इस वीडियो के मजे भी लिए, लेकिन वनप्रेमियों ने उन्हें आईना दिखाया। वन्यजीव फोटोग्राफर दीप कथिकर द्वारा इस वीडियो को शूट किया गया और जिसे उन्होंने 13 फरवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसके बाद भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने वीडियो को अपने X अकाउंट पर शेयर किया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deep Kathikar (@deepkathikar)

मुंह से बोतल उठाकर जिप्सी के आगे छोड़ दी

23 सेकेंड के क्लिप में बाघ बाघिन भानुसखिंडी का शावक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह तालाब से प्लास्टिक की बोतल को अपने मुंह से निकालता है। उसे लेकर चलता नजर आता है। दीप ने वीडियो को कैप्शन दिया कि टाइगर का प्यारा इशारा। हम अपने जंगलों को साफ रखने की कोशिश करेंगे। भानुसखिंडी का शावक, रामदेगी हिल्स। वहीं IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने कैप्शन दिया कि टाइगर ने प्लास्टिक की बोतल को तालाब से उठाकर वीडियो बना रहे शख्स की जिप्सी के आगे छोड़ दी। बाघ संदेश देना चाहता है कि आप अपना कचरा अपने साथ ले जाओ।

 

वीडियो के बहाने जंगल साफ रखने की अपील

IFS अधिकारी नंदा ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि जंगली जानवर (अ)सभ्यों का कचरा क्यों साफ करें? कृपया जंगल में प्लास्टिक और स्टायरोफोम ले जाना बंद करें। वहीं यूजर्स ने कमेंट किया कि यह देखो पढ़े लिखे लोगों की दुखद सच्चाई, जिसे बेजुबान जानवार छुपाने की कोशिश कर रहा है। एक यूजर ने पर्यटकों और सफारी पर जाने वालों से अपील की कि वे जंगलों को साफ रखें। दूसरी ओर वन्य जीव की यह हरकत देखकर वनप्रेमी सोशल मीडिया यूजर्स मंत्रमुग्ध थे और उतने ही दुखी भी थे। एक यूजर ने टिप्पणी की कि यह एक ही समय में सुंदर और दुखद है। मुझे शर्म आती है कि एक बाघ को हमारे पीछे सफाई करनी पड़ी।

यूजर्स ने लोगों को संदेश देते हुए किए कमेंट

एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक सुंदर वीडियो। आइए अपने जंगल से प्यार करें और इसे प्लास्टिक मुक्त रखने का प्रयास करें। एक यूजर ने लिखा कि वाह, क्या वीडियो है! प्लास्टिक प्रतिबंध की आवश्यकता के बारे में जागरुकता बढ़ाने वाला यह सम्मोहक वीडियो विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रस्तुत करने योग्य है, जहां इसे व्यापक प्रशंसा मिलने की संभावना है। एक यूजर ने लिखा है कि वाकई इंसान सुधरना नहीं चाहते। कितनी बार प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने की कोशिश की गई। कम से कम जंगल को तो बख्श दो। एक यूजर ने लिखा कि इंसानों जानवरों से सीखो।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 14, 2024 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें