Train Accident Photos : देश भर में एक के बाद एक रेल हादसे चिंता का विषय बन गए हैं। ताजा हादसा उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास वृंदावन में हुआ है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिरेलमेंट के बाद रेल का आवागमन प्रभावित हुआ है। हादसे की कोई वजह सामने नहीं आई है। इस हादसे से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आगरा रेल मंडल के प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए जा रही एक मालगाड़ी के डिब्बे रात करीब आठ बजे वृंदावन यार्ड को पार करते वक्त पटरी से उतर गये। उन्होंने बताया कि 25 डिब्बे पटरी से उतरे हैं।
वहीं इस हादसे के बाद अब दो दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनें लेट हो गई हैं। सोशल मीडिया पर इस हादसे की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
करीब 25 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं ।
हादसा बुधवार की शाम करीब 8 बजे के आस-पास हुआ है।
राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए ये ट्रेन जा रही थी।
रेल अधिकारी मौके पर पहुंच कर रेलवे लाइन को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रैक और OHE लाइन को नुकसान पहुंचा है, ऐसे में इस लाइन के शुरू होने में वक्त लग सकता है।
मथुरा, उत्तर प्रदेश:आगरा मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया, “एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है…ट्रेन के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.हम यहां स्थिति का आकलन कर रहे हैं.तीसरी लाइन पर यातायात प्रभावित हुआ है।चौथी लाइन पर यातायात चालू है..#MaalGaadi #Mathura #freighttrain pic.twitter.com/6FLQiPYAFs
— Veer Arjun (@VeerArjunDainik) September 18, 2024
#mathura के पास बड़ा रेल हादसा। #मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे। कोच के ऊपर चढ़ गए कोच। दर्जनों ट्रेनों का आवागमन प्रभावित। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। #TRAIN #IndianRailways #Railways #trainaccident #UPNews @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/hvKyYg7sZg
— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 18, 2024
मथुरा में पटरी से उतरी मालगाड़ी 20 से अधिक डिब्बे आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हुए।
लगातार रात में ही रेल हादसे हो रहे है अब केंद्र सरकार को बड़ा कदम उठाना चाहिए ऐसे तो बहुतों की जान जा सकती थी जिनकी मंशा थी यात्रियों को नुकसान पहुंचाना वो फिर एक बार नाकाम साबित हुई। #Mathura… pic.twitter.com/SGiT4WM8WR
— kala jadu 🚩🚩🚩 (@Prabhat90535360) September 18, 2024
मथुरा में पटरी से उतरी मालगाड़ी
मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे
झांसी से सुंदरगढ़ जा रही थी मालगाड़ी
दर्जनों ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ
रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
वृंदावन रोड के पास मालगाड़ी डिरेल हुई.#UttarPradesh #IndianRailway #Mathura @RailwayNorthern pic.twitter.com/EP91rVfjpa— Avni Singh (@abdyadav07) September 18, 2024
मथुरा में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना बेहद चिंताजनक है दर्जनों ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है भारत में हो रही रेल दुर्घटनाएं किसी साजिश का परिणाम हो सकती हैं सरकार को अब इस पर गंभीरता से कदम उठाने की जरूरत है, वरना भविष्य में इससे भी बड़ा हादसा हो सकता है।#Mathura pic.twitter.com/msmwJSit9P
— आकाश ठाकुर (@Akashthakur93) September 18, 2024