---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

NetFlix पर भारत में आज सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं ये 10 फिल्में

आजकल लोग मनोरंजन के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं और NetFlix तो इन दिनों सबसे पसंदीदा ऐप्स में से एक बन गया है। यहां पर आपको हर तरह की फिल्में देखने को मिलती हैं, जो आपके मूड के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठती हैं। आइए जानते हैं भारत में NetFlix पर इस वक्त कौन सी 10 फिल्में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 26, 2025 13:12
NetFlix
NetFlix

भारत में इस समय NetFlix पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों का ट्रेंड बहुत ही मजेदार है। इन फिल्मों में हर तरह की कहानी देखने को मिल रही है ऐतिहासिक ड्रामा, कोर्ट की लड़ाई, रोमांचक थ्रिलर और एक्शन। इन फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और अब ये NetFlix पर सबसे ऊपर ट्रेंड कर रही हैं। आइए जानते हैं उन 10 फिल्मों के बारे में जो इस समय भारत में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं।

Jewel Thief – The Heist Begins

---विज्ञापन---

Jewel Thief – The Heist Begins

“Jewel Thief – The Heist Begins” एक 2025 की हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने मिलकर डायरेक्ट किया है। इसे मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने बनाया है। फिल्म में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। रिलीज के बाद ही यह फिल्म जबरदस्त हिट हो गई और आज NetFlix पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगी। फिल्म की कहानी एक बड़े हीरे की चोरी और उसके बाद की थ्रिलर घटनाओं पर आधारित है, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखती है।

Mad Square

---विज्ञापन---

Mad Square

“Mad Square” एक 2025 की तेलुगु एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसे कल्याण शंकर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसे हारिका सूर्यदेवरा और एस. नागा वामसी ने प्रोड्यूस किया है। यह 2023 में आई फिल्म “Mad” का सीक्वल है। फिल्म में नर्ने नितीश, संगीथ सोभन, राम नितिन और प्रियंका जवालकर जैसे कई सितारे नजर आते हैं। यह फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी और इसे क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले। लेकिन लोगों को इसकी मस्तीभरी कहानी पसंद आई और NetFlix पर आज नंबर 2 पर ट्रेंड कर रही है।

Court State vs a Nobody

Court State vs a Nobody

“Court State vs a Nobody” 2025 की एक तेलुगु फिल्म है। यह एक ऐसे आम आदमी की कहानी है जो अकेले ही कोर्ट में इंसाफ के लिए लड़ता है। फिल्म को राम जगदीश ने बनाया है और यह उनकी पहली फिल्म है। इसमें प्रियदर्शी, हर्ष रोशन और शिवाजी जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज़ हुई और लोगों को बहुत पसंद आई। फिल्म ने लगभग ₹66.75 करोड़ की कमाई की। अब यह फिल्म NetFlix पर आज तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है और लोग इसे बहुत देख रहे हैं। कहानी दिल को छू लेने वाली है।

Bullet Train Explosion

Bullet Train Explosion

“Bullet Train Explosion” एक 2025 की जापानी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे शिंजी हिगुची ने डायरेक्ट किया है। यह 1975 में आई मशहूर फिल्म The Bullet Train का सीक्वल है। इस फिल्म में त्सुयोशी कुसानागी, कनाता होसोडा, नॉन, ताकुमी साइटोह और माचिको ओनो जैसे कलाकार हैं। फिल्म की कहानी एक बुलेट ट्रेन में हुए बड़े धमाके और उससे जुड़ी सस्पेंस से भरपूर घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म 23 अप्रैल 2025 को NetFlix पर रिलीज हुई और दर्शकों को काफी पसंद आई। इसी वजह से यह फिल्म आज NetFlix पर नंबर 4 पर ट्रेंड कर रही है और चर्चा में बनी हुई है।

Chhaava

Chhaava

“Chhaava” एक हिंदी फिल्म है जो वीर योद्धा संभाजी महाराज की कहानी पर बनी है। इसमें विक्की कौशल ने संभाजी का रोल किया है। फिल्म की कहानी मशहूर किताब “छावा” से ली गई है, जिसे शिवाजी सावंत ने लिखा था। फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं। इसका गाना A. R. रहमान ने बनाया है। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आई और बहुत पसंद की गई। अब तक इसने बहुत ज्यादा कमाई की है। यह फिल्म अब NetFlix पर सबसे ज्यादा देखी जा रही है और आज 5th नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

iHostage

iHostage

“iHostage” एक सच्ची घटना पर बनी नई फिल्म है जो अभी Netflix पर 6th नंबर पर ट्रेंड कर रही है। यह कहानी एम्स्टर्डम (Amsterdam) के एक Apple Store की है, जहां एक आदमी बंदूक लेकर घुस जाता है और एक ग्राहक को बंधक बना लेता है। वह करोड़ों रुपये की क्रिप्टोकरेंसी मांगता है। ये फिल्म बहुत रोचक और थ्रिल से भरपूर है और सोचने पर मजबूर करती है कि ऐसी स्थिति में क्या होना चाहिए।

Havoc

Havoc

“Havoc” एक 2025 की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे गैरेथ इवांस ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में टॉम हार्डी, जेसी मेई ली, जस्टिन कॉर्नवेल, लुइस गुज़मैन और फॉरेस्ट व्हिटेकर जैसे कई मशहूर कलाकार हैं। यह फिल्म अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर बनाई है। “Havoc” 25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी एक खतरनाक मिशन और दमदार फाइट सीन पर आधारित है। दर्शकों को इसका एक्शन बहुत पसंद आया। इसी वजह से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर जल्दी ही नंबर 7 पर ट्रेंड करने लगी और अब भी लोगों में इसकी चर्चा है।

Deva

Deva

“Deva” 2025 की एक हिंदी एक्शन फिल्म है। इसमें शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी ने काम किया है। फिल्म की कहानी एक पुलिस अफसर की है जो एक्सीडेंट के बाद अपनी याददाश्त खो देता है। उसे अपने ही दोस्त की हत्या की जांच फिर से करनी पड़ती है। यह फिल्म “मुंबई पुलिस” नाम की पुरानी मलयालम फिल्म का नया रूप है, लेकिन इसका अंत अलग है। फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी। थिएटर में ज्यादा नहीं चली, लेकिन अब यह आज नेटफ्लिक्स पर 8वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है और लोग इसे खूब देख रहे हैं।

Dragon

Dragon

“Dragon” 2025 की एक तमिल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे अश्वथ मरिमुथु ने बनाया है। इसमें प्रदीप रंगनाथन, अनुपमा परमेश्वरन और कायाडू लोहर ने काम किया है। कहानी एक कॉलेज के लड़के की है जो पढ़ाई छोड़ देता है, लेकिन झूठ बोलकर एक अच्छी नौकरी पा लेता है। बाद में उसे डर लगता है कि कहीं उसका झूठ पकड़ा न जाए, इसलिए वह फिर से पढ़ाई करके पास होने की कोशिश करता है। यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी और अब तक ₹150 करोड़ कमा चुकी है। अब यह फिल्म Netflix पर 9th नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

Test

Test

“Test” 2025 की एक तमिल फिल्म है। यह एक खेल और थ्रिलर कहानी है। फिल्म को S. शशिकांत ने बनाया है और यह उनकी पहली फिल्म है। इसमें R. माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मिन हैं। मीरा जैस्मिन 10 साल बाद फिल्मों में वापस आई हैं। यह फिल्म 4 अप्रैल 2025 को सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। लोगों को एक्टिंग बहुत पसंद आई, लेकिन कहानी थोड़ी धीमी लगी। फिर भी बहुत लोग इसे देख रहे हैं। अब यह फिल्म आज नेटफ्लिक्स पर 10 वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है और दर्शकों को अच्छी लग रही है।

First published on: Apr 26, 2025 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें