Vande Bharat Train : वंदे भारत प्रीमियम ट्रेन है, जिसमें सबसे आधुनिक और नई सुख सुविधाएं हैं लेकिन खाने की क्वालिटी को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। अब तिरुनेलवेली-चेन्नई में परोसे गए खाने में जिंदा कीड़े मिले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोकसभा सांसद ने भी इस मुद्दे को उठाया और रेल मंत्री से सवाल पूछ लिया। अब रेलवे ने कठोर कदम उठाया है।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि तिरुनेलवेली-चेन्नई में परोसे गए भोजन में जीवित कीड़े पाए गए हैं। यात्रियों ने स्वच्छता और आईआरसीटीसी की जवाबदेही पर चिंता जताई है। प्रीमियम ट्रेनों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? अपने इस पोस्ट में सांसद ने रेलमंत्री को टैग किया था।
कुछ घंटे बाद ही दक्षिणी रेलवे की तरफ से जवाब आया कि तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने के सैंपल एकत्रित किए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं। फूड वेंडर पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है, और भी कार्रवाई की जा रही है। रेलवे इस मामले को लेकर विस्तृत जांच करवा रही है।
Dear @AshwiniVaishnaw ji ,live insects 🦟 were found in the food served on the Tirunelveli-Chennai #VandeBharatExpress
---विज्ञापन---Passengers have raised concerns over hygiene and IRCTC’s accountability.
What steps are being taken to address this and ensure food safety on premium trains? pic.twitter.com/auR2bqtmip— Manickam Tagore .B🇮🇳மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) November 16, 2024
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि इस तरह का मामला सामने आया हो। कुछ वक्त पहले भी एक यात्री ने बताया था कि खाने में कॉकरोच निकल आया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस तरह के मामले सामने आने के बाद लोगों ने चिंता व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें : क्या भंडारा और लंगर खाना चाहिए? भक्त ने पूछा सवाल तो क्या बोले प्रेमानंद महाराज? देखें वीडियो
एक सोशल मीडिया यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि जब वे लोग तुम्हें अच्छे प्रोटीन के साथ खाना खाने के लिए देते हैं तो शिकायत क्यों करते हो? एक अन्य ने लिखा कि वंदे भारत ट्रेन का खाना वाकई बेहद खराब है और इसे किसी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।