---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

वंदे भारत ट्रेन के खाने में निकला कीड़ा, रेलवे ने ठोका 50 हजार का जुर्माना

Vande Bharat Train : तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन के खाने में कीड़े मिलने के बाद रेलवे ने 50 हजार का जुर्माना लगाया है और जांच के आदेश भी दिए है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मामले को सोशल मीडिया पर X पर उठाया था।

Updated: Nov 17, 2024 18:21

Vande Bharat Train :  वंदे भारत प्रीमियम ट्रेन है, जिसमें सबसे आधुनिक और नई सुख सुविधाएं हैं लेकिन खाने की क्वालिटी को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। अब तिरुनेलवेली-चेन्नई में परोसे गए खाने में जिंदा कीड़े मिले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोकसभा सांसद ने भी इस मुद्दे को उठाया और रेल मंत्री से सवाल पूछ लिया। अब रेलवे ने कठोर कदम उठाया है।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि तिरुनेलवेली-चेन्नई में परोसे गए भोजन में जीवित कीड़े पाए गए हैं। यात्रियों ने स्वच्छता और आईआरसीटीसी की जवाबदेही पर चिंता जताई है। प्रीमियम ट्रेनों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? अपने इस पोस्ट में सांसद ने रेलमंत्री को टैग किया था।

---विज्ञापन---

कुछ घंटे बाद ही दक्षिणी रेलवे की तरफ से जवाब आया कि तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने के सैंपल एकत्रित किए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं। फूड वेंडर पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है, और भी कार्रवाई की जा रही है। रेलवे इस मामले को लेकर विस्तृत जांच करवा रही है।


बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि इस तरह का मामला सामने आया हो। कुछ वक्त पहले भी एक यात्री ने बताया था कि खाने में कॉकरोच निकल आया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस तरह के मामले सामने आने के बाद लोगों ने चिंता व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें : क्या भंडारा और लंगर खाना चाहिए? भक्त ने पूछा सवाल तो क्या बोले प्रेमानंद महाराज? देखें वीडियो

एक सोशल मीडिया यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि जब वे लोग तुम्हें अच्छे प्रोटीन के साथ खाना खाने के लिए देते हैं तो शिकायत क्यों करते हो? एक अन्य ने लिखा कि वंदे भारत ट्रेन का खाना वाकई बेहद खराब है और इसे किसी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

First published on: Nov 17, 2024 06:21 PM

संबंधित खबरें