Snakes Viral Video: अगर सड़क पर सांप दिख जाए तो किसी भी धुरंधर की हवा टाइट हो जाती है। लोग अपनी जान बचाने के लिए साइड पकड़ लेते हैं। मगर रास्ते में एक या दो नहीं बल्कि तीन सांप एक साथ दिख जाएं तो सोचो देखने वालों की क्या हालत होगी? पुणे छावनी से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें तपती दोपहर में तीन सांप एक-दूसरे में लिपटे नजर आ रहे हैं। आते-जाते लोगों की तो इस नजारे को देख रूह ही कांप गई। वैसे भी सांप देखकर लोग डर ही जाते हैं और कई लोगों को तो सपने में भी सांप दिखाई देने लगता है। आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तीन सांप वाला वीडियो…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तीन सांप आपस में लिपटते नजर आ रहे हैं। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो आपस में प्यार कर रहे हैं। इस वीडियो को एक मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और अजीब-अजीब से कमेंट भी किए हैं।
#पुणे : पुणे छावनी में एक दुर्लभ वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पारंपरिक सर्पमणी के दृश्य को कैद किया गया है। #viral #viralvideo pic.twitter.com/AOCUAdNhy8
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 10, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: बिहार में बिलखते पति के सामने बेवफा निकली बीवी, बच्चे को छोड़ प्रेमी को चुना
क्या लड़ रहे थे सांप
वायरल वीडियो में सड़क पर तीन सांप नजर आ रहे हैं जिनमें से दो सांप अचानक से आपस में लड़ने लगते हैं। उनकी लड़ाई में तीसरा सांप कूद पड़ता है और तीनों सांप आपस में लिपट जाते हैं। कुछ सेकेंड के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
क्या है सच्चाई?
अक्सर ऐसे वीडियो को देख कहा जाता है कि सांप आपस में प्रेमालाप कर रहे होते हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में कहना थोड़ा मुश्किल है। एक और कहानी प्रचलित है कि सांप आपस में लड़ाई करते हैं और जो हार जाता है वो उस इलाके को छोड़कर चला जाता है। इस बात की भी कहीं पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: दामाद संग भागी सास की मिली लोकेशन… जानें कहां है बेटी का घर बर्बाद करने वाली मां