---विज्ञापन---

Success Story: 17 साल का लड़का हर महीने कमाता है 16 लाख! क्रिसमस गिफ्ट से शुरू किया बिजनेस

यूके का एक 17 साल का लड़का स्टीकर के बिजनेस से हर महीने लगभग 16 लाख रुपये कमा रहा है। बता दें कि उन्होंने अपना बिजनेस अपने क्रिसमस के गिफ्ट से शुरू किया था।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 8, 2024 08:47
Share :

Online Sticker Business: अक्सर हम सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखते हैं, जिसमें लोग अपने बिजनेस के बारे में बताते है। ऐसा ही एक बिजनेस 17 साल का एक लड़का कर रहा है। हम  यू.के. के लंकाशायर के  कैलन मैकडॉनल्ड की बात कर रहे हैं । ये सुर्खियों में तब आया जब उसने बताया कि वह पर्सनलाइज्ड स्टिकर बेचकर हर महीने 15,000 पाउंड यानी लगभग 16 लाख रुपये कमा रहा है। यह बिजनेस  उसने अपने क्रिसमस के गिफ्ट से शुरू किया था। आइए इसके बारे में जानते हैं।

स्टिकर से बनाया लाखों का बिजनेस

बता दें कि मैकडॉनल्ड ने स्टिकर का ऑनलाइन बिजनेस करते हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया कि कैलन मैकडॉनल्ड की अपने बिजनेस की जर्नी तब शुरू हुई जब उनकी मां, करेन न्यूशम ने उन्हें दो साल पहले 150 पाउंड (लगभग 16 हजार रुपये) की क्रिकट जॉय उपहार में दी। बता दें कि यह एक डिजिटल क्राफ्टिंग मशीन है। शुरुआत में उन्होंने कांच और ऐक्रेलिक वस्तुओं पर ट्रांसफर बनाने के लिए मैकडॉनल्ड ने अपने डिजाइन को Facebook पर साझा किया, जिससे उन्हें जल्द ही कमीशन मिलने लगा। यहां हम एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

 बिजनेस का किया विस्तार

2024 की शुरुआत में मैकडॉनल्ड कॉलेज और बिजनेस दोनों को एक साथ संभाल रहा थे और हर दिन सिर्फ तीन घंटे में 200 कस्टमाइज्ड आइटम बना रहे थे। हालांकि अब मैकडॉनल्ड का बिजनेस ज्यादा समय मांग रहा था। ऐसे में उन्होंने अपनी स्कूलिंग छोड़ दी और बाद में एक इंडस्ट्रियल-ग्रेड प्रिंटर में निवेश किया और अपने बिजनेस को बढ़ाया। जुलाई से अब तक उन्होंने TikTok Shop और अन्य प्लेटफॉर्म पर लगभग 77,000 पाउंड यानी लगभग 83 लाख रुपये की कीमत के प्रोडक्ट बेचे हैं। मैकडॉनल्ड ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि यह उनका अब तक का सबसे अच्छा क्रिसमस उपहार है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – FY 2025 के अंत तक 1000 करोड़ के पार होगा Patanjali का रेवेन्यू, CEO ने किया दावा

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 08, 2024 06:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें