Thief in Jewellery Shop: वैसे तो सोशल मीडिया पर चोरी की घटनाओं के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चोर पूरी प्लानिंग के साथ चोरी करने के लिए दुकान में घुसा था लेकिन वह सोने की चेन लेकर भाग पाता, उससे पहले ही Moye Moye हो गया। अब लोग इस चोर की जमकर खिंचाई कर रहे हैं, वहीं वहां मौजूद लोगों की तारीफ हो रही है। वायरल वीडियो महाराष्ट्र के नासिक का बताया जा रहा है।
चोरी करने दुकान में घुसा चोर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ज्वैलरी की दुकान में कुछ लोग खड़े हैं और खरीददारी कर रहे हैं। दुकानदार ग्राहक के लिए सामान खोजने में व्यस्त था तभी एक शख्स मुंह पर कपड़ा बांधकर एक चोर दुकान में दाखिल हुआ। उसने पहले अंदर का महौल समझा और अचानक काउंटर पर रखे एक चेन को लेकर भागने की कोशिश करने लगा।
जैसे ही चोर ने चेन को उठाया, वहां मौजूद एक शख्स चौकन्ना हो गया और चोर को पकड़ने दौड़ पड़ा। चोर दुकान से बाहर भाग पाता, उससे पहले ही लोगों ने चोर को दबोच लिया और उसकी पिटाई शुरु कर दी। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो
महाराष्ट्र के लासलगांव में सामने आई चौकाने वाली घटना CCTV में कैद।#Maharashtra @News18India @SPNashikRural pic.twitter.com/xNn5Hxv1tu
---विज्ञापन---— Diwakar Singh (@Diwakar_singh31) February 28, 2024
दरअसल चोर जब मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान में दाखिल हुआ तो किसी का ध्यान उस पर नहीं गया लेकिन जैसे ही वह सोने की चेन लेकर भागने लगा तो ग्राहक खुद उसे पकड़ने दौड़ पड़े। ग्राहकों की तत्परता से यह चोरी की घटना नाकाम हो गई और चोर पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें : दुल्हन की जिद पर बर्फ के बीच हुआ विवाह, -25 डिग्री तापमान में सजा मंडप! देखिए वीडियो
वहीं जैसे ही दुकादार को पता चला कि उसकी दुकान में चोर घुसा है तो वह मदद के लिए गुहार लगाने लगा। कुछ ही देर में कई लोग वहां पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि जिस तरह चोर को पकड़ने के लिए ग्राहक आगे आये और उसे पकड़ लिया, इसकी खूब तारीफ हो रही है।