---विज्ञापन---

Viral Video: बंदूक की नोक पर लूटना चाहता था दुकान, लेकिन हुई ऐसी गलती के उल्टे पैर भागना पड़ा

Viral Video : एक चोर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चोर से चोरी की घटना से पहले ही इतनी बड़ी गलती हो गई कि उसे उल्टे पैर भागना पड़ गया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 22, 2023 19:12
Share :
thief entered shop to steal

चोरी की कई घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा, चोरी की घटना के कई सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक चोर चोरी करने के लिए जब एक दुकान में घुसा तो उससे एक गलती हो गई। इसके बाद तो चोर को उल्टे पैर वहां से भागना पड़ा और इस दौरान उसकी पैंट भी खुल गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान के अंदर एक महिला काउंटर पर बैठी हुई है। एक शख्स तेजी से दुकान में घुसता है और महिला के पास पहुंचते ही अपनी पैंट से पिस्टल निकाल लेता है। हालांकि इसी दौरान उससे एक गलती हो गई, जिसकी वजह से उल्टे पैर भागना पड़ा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल है।

---विज्ञापन---

यह घटना कोलोराडो के अरोरा में साल 2018 में हुई थी। हालांकि इस घटना का वीडियो क्रम इतना दिलचस्प है कि ये वीडियो अक्सर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जाता रहा है। दरअसल चोरी करने आया शख्स जब अपना पिस्टल निकाला तो वह हाथ से छूटकर दुकान में खड़ी महिला के पास पहुंच गया। इससे पूरी कहानी ही पलट गई।

महिला को समझ में आ गया कि दुकान में आए शख्स की मंशा क्या थी, उसने तुरंत पिस्टल को अपने हाथ में ले लिया। पिस्टल हाथ से छूटते ही चोर इतनी तेजी से भागा कि उसकी पैंट भी खुल गई। पुलिस ने ही इस घटना का वीडियो यह सोचकर जारी किया था कि इससे इस अपराधी को पकड़ने में मदद मिलेगी।

एक ने लिखा कि यह चोर भी कमाल का है, ऐसे चोर तो बेमौत मारे जाएंगे। एक X यूजर ने लिखा कि मैं इस वीडियो एक दो बार नहीं बल्कि बार बार देख रहा हूं और जितनी बार देख रहा हूं उतनी बार हंसी आ रही है। एक अन्य ने लिखा कि मैंने अपनी जिंदगी में सबसे बड़ा मूर्ख चोर इसे ही देखा है। वहीं एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में लिखा मैं इस तरह के चोरों को ट्रेनिंग दे सकता हूं, इससे अच्छी चोरी ना करवा दूं तो कहना।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 22, 2023 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें