---विज्ञापन---

मिलिए Real Tarzan माइक होलस्टन से, जो नंगे हाथों से पकड़ लेता है एनाकोंडा जैसे खतरनाक जीव को

Meet The Real Tarzan Mike Holston who can Catch Anaconda With Bare Hands : अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले माइक होलस्टन को दि रियल टारजन के नाम से जाना जाता है, क्योंकि वह न सिर्फ खतरनाक जानवरों को पकड़ने में माहिर हैं, बल्कि उनके साथ बात तक भी कर सकते हैं।

Edited By : Balraj Singh | Nov 22, 2023 07:02
Share :

दुनिया में एक से एक खतरनाक जीव-जंतु और इनके खतरे से आम आदमी को बचाने के लिए एक से बढ़कर एक एक्सपर्ट भरे पड़े हैं। ऐसा ही एक शख्स माइक होलस्टन भी है, जिसे दि रियल टार्जन के नाम से जाना जाता है। इस आदमी की खासियत है कि यह नंगे हाथों से न सिर्फ कोबरा जैसे सांपों को, बल्कि भारी-भरकम एनाकोंडा को और इतनी ही आसानी से गैंडे, बाघ, कौगर और लीमर जैसे दूसरे खूंखारों से भी निपट लेता है। इतना ही नहीं, तरह-तरह के जानवरों के साथ बात करने में भी सक्षम है। हाल ही में भी इस शख्स के एक एनाकोंडा को पकड़ने के वीडियो को लगभग 12 मिलियन लोग देख चुके हैं और तरह-तरह के रिएक्शन कर रहे हैं। आइए, जरा करीब से समझें-कैसी है इस शख्स की जिंदगी..

सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर हैं साइंटिस्ट माइक होल्स्टन

दरअसल, अमेरिका के मियामी मूल के माइक होलस्टन एक साइंटिस्ट हैं और दक्षिण फ्लोरिडा क्षेत्र में विभिन्न पशु संगठनों के साथ काम करते हैं। एक जाने-माने सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 6.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स तो यूट्यूब पर भी साढ़े 7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इन पर अक्सर जनता को विदेशी जानवरों के बारे में शिक्षित करना ही इनका पूर्णकालिक व्यवसाय है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Mike Holston (@therealtarzann)

2018 में इगुआना को बचाने के बाद एक इंटरव्यू से हुए मशहूर

अब बात आती है कि होलस्टन के जीवन की इस अनोखी राह के पीछे की कहानी क्या है? इसका जवाब है कि वह एक विदेशी सरीसृप फार्म में मैनेजर और मियामी के एक संगठन में चिड़ियाघर संचालक के तौर पर काम कर चुके हैं। वैसे तो माइक होलस्टन मियामी को अपना गृहनगर मानते हैं, लेकिन किशोरावस्था तक वह दक्षिण फ्लोरिडा नहीं आए थे। अब यहीं पर जड़ें जमा ली है। उन्होंने बीते वक्त में अपनी मां के साथ पालतू जानवरों की एक दुकान में स्वयंसेवक के रूप में इस सफर की शुरुआत की। वहां बिना वेतन और बहुत सी रातें कार में जागकर काम किया। कुछ साल पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी बन सकता है। होलस्टन को यह पहचान जनवरी 2018 में मियामी क्षेत्र में इगुआना को ठंडे तापमान से बचाने में मदद करने के लिए डब्लूएसवीएन-7 को दिए एक इंटरव्यू से मिली। यह एक वायरल हिट था।

यह भी पढ़ें: ऐसा क्या खास था कि 22 करोड़ में बिकी शराब की एक बोतल; लोगों ने पूछा-खरीदने वाला इसे गले लगाएगा या बीवी को

अनूठी है माइक के गृहक्षेत्र की मियामी की जलवायु 

दूसरी ओर मियामी की जलवायु अनोखी है जो इसे संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी भी अन्य जगह से अलग बनाती है। कुछ प्रजातियां केवल वहीं जीवित रह सकती हैं। एवरग्लेड्स अकेले ही होल्स्टन जैसे किसी व्यक्ति के लिए खेल का एक छोटा सा मैदान प्रदान करता है। दुनिया में मियामी जैसी कोई जगह नहीं है और होलस्टन ने वीडियो में बताया है कि वह अपने गोद लिए हुए घर से कितना प्यार करते हैं। चाहे वह डीजे खालिद या विल स्मिथ के साथ काम करना हो, वह दुनिया के सबसे प्रसिद्ध पशु संचालकों में से एक बन गया है। अब बहुत से लोग द रियल टार्ज़न जितनी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होने का केवल सपना ही देख सकते हैं।

किंग कोबरा: आदमी खतरनाक तरीके से किंग कोबरा के हमले के करीब आ गया - द इकोनॉमिक टाइम्स

जानवरों को सुरक्षित वातावरण देना ही है प्राथमिकता 

होलस्टन की प्राथमिकता जानवरों को सुरक्षित वातावरण में रखना है। बीते वक्त में ऐसे अनगिनत पशु संचालक और चिड़ियाघर संचालक रहे हैं, जिन्हें कुछ जानवरों को ठीक से नहीं संभालने के कारण गंभीर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर होलस्टन की मानें तो इस क्षेत्र में सफल होने के लिए केयर 100% जरूरी चीज है। वह जानवरों के साथ काम करके पैसे कमाने के मामले में खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं। अगर हम प्रेरणा की बात करें तो होलस्टन स्वर्गीय स्टीव इरविन से प्रेरित रहते हैं, जिन्होंने जोखिम लेने और मनोरंजन को एक साथ मिलाकर अपनी जिंदगी का व्यवसाय बना दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

पढ़ें गोरखपुर के एक ऐसे शख्स की कहानी, जो कहता है कि उसकी अंतर आत्मा से आई-आवाज, ‘मुझे भारत रत्न चाहिए…’

ब्राजील से बोरा-बोरा तक की अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं

उधर, पिछले कुछ बरसों से होलस्टन ने अपने कंटेंट में बदलाव करते हुए विभिन्न जगहों के फिल्मांकन को शामिल कर लिया। चाहे अन्य लोगों या संगठनों के साथ सहयोग करना हो या अद्वितीय साइटों पर जाने के लिए अपना पैसा खर्च करना हो, वह सब में सक्षम हैं। ज्यादा रेटिंग वाले वीडियोज बोरा-बोरा, ब्राजील, मैक्सिको और कोस्टा रिका के हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका जैसी जगहों पर भी जाने में सक्षम हैं। यहां तक कि दर्शकों से भी होलस्टन सुझाव मांगते हैं कि आगे कहां जाना है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 22, 2023 07:02 AM
संबंधित खबरें