---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

युवती बड़े ही स्टाइल से खाना खा रही थी, फिर कुछ ऐसा हुआ, युवती की जान पर बन आई, देखें वीडियो

Viral Video: किसी ने ठीक ही कहा है खाना उसी को खाने को मिलता है जिसके नसीब में होता है। सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती मुंह में निवाला डाल ही रही थी कि पक्षी उड़ता हुआ आया और उसके मुंह से उसे छीन ले गया। Life comes at […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Oct 22, 2022 16:22
युवती के मुंह से पक्षी निवाला छीनता हुआ की फोटो

Viral Video: किसी ने ठीक ही कहा है खाना उसी को खाने को मिलता है जिसके नसीब में होता है। सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती मुंह में निवाला डाल ही रही थी कि पक्षी उड़ता हुआ आया और उसके मुंह से उसे छीन ले गया।

---विज्ञापन---

इस Viral Video में अब तक करीब 10 मिलियन व्यू हो चुके हैं। लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रही है। करीब 17.3k लोगों ने ट्वीट किया है। 144.1k लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं। 2997 लोगों ने कमेंट किया है। वीडियो पर लोग कमेंट कर रहें हैं। कुछ लोग युवती से साहनुभूति प्रकट कर रहें हैं। कुछ पक्षी को भूखा बता रहें हैं।

Viral Video में युवती खाना खा रही है। वह अपने मुंह में निवाला डालने ही वाली थी। निवाला जीभ पर रखा ही था  कि ऊपर से एक पक्षी आया और उसके मुंह खाना छीना और अपनी चोंच में दबाकर ले गया। अचानक पक्षी के छपटा मारने से युवती काफी डर जाती है।

First published on: Oct 22, 2022 04:22 PM

संबंधित खबरें