---विज्ञापन---

व्हेल ने निगला पर जिंदा बाहर आ गया शख्स, वीडियो देखते ही यूजर्स बोले-ये चमत्कार

Humpback Whale Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पर व्हेल मछली निगलती दिखाई दे रही है लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर हर कोई हैरान है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 14, 2025 12:14
Share :

Humpback Whale Viral Video : समुद्र के बीच व्हेल मछली से मुठभेड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो चिली के सुदूर दक्षिणी पैटागोनिया क्षेत्र के बर्फीले पानी में का बताया जा रहा है, जहां पिता-पुत्र की जोड़ी समुद्र में कयाक से भ्रमण के लिए निकले थे लेकिन तभी 24 साल के कयाकर को एक हंपबैक व्हेल ने निगल लिया।

पूरी घटना शख्स के ही पिता ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में एड्रियन नाम के शख्स के पिता डेल को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। व्हेल तेजी से ऊपर की ओर आती है और एड्रियन सिमंकास को निगल लेती है लेकिन कुछ ही देर बाद उसने एड्रियन सिमंकास को वापस छोड़ दिया। चंद सेकंड का यह वीडियो लोगों की सांस रोकने के लिए काफी है।

---विज्ञापन---

CNN से बात करते हुए एड्रियन ने बताया कि जब उन्हें कुछ देर के लिए हंपबैक व्हेल ने घेर लिया तो कैसा महसूस हुआ। उन्होंने कहा, ” मुझे अपने चेहरे पर एक चिपचिपा पदार्थ जैसा महसूस हुआ। मैंने गहरे नीले, सफेद जैसे रंग देखे और लगा कि पीछे से कुछ आ रहा था जो मुझे बंद कर रहा था। मुझे लगा कि मैं कुछ नहीं कर सकता और अब मैं मरने वाला हूं, मुझे नहीं पता था कि यह सब क्या है।


एड्रियन ने महसूस किया कि जैसे मुझे किसी ने बाहर खींच लिया और दो सेकंड बाद मैं वापस सतह पर आ गया। तब मुझे समझ में आया कि क्या हुआ था,” वहीं उसके पिता ने कहा कि मुझे तो बस ऐसा लग रहा था कि तेज लहर मेरे पीछे से टकरा रही हो और जब मैंने मुड़कर देखा तो मुझे एड्रियन या उसका पैक राफ्ट दिखाई नहीं दिया, इसलिए मैं चिंतित हो गया। लगभग तीन सेकंड बाद मैंने देखा कि वह पानी की सतह पर आ गया है और पैक राफ्ट उसके पीछे था।” सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Hardik Pandya से डिवोर्स के बाद Natasha का क्रिप्टिक पोस्ट, वेलेंटाइन डे से पहले लिखी ये बात

इस घटना के बाद जब दोबारा दोनों पिता-पुत्र की जोड़ी से पूछा गया कि क्या वे दोनों फिर से कयाकिंग के लिए समुद्र में जाएंगे तो एक साथ बोले- जरूर जाएंगे. राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन के अनुसार, हंपबैक व्हेल आमतौर पर क्रिल और छोटी मछलियों को खाती हैं। वो अक्सर समुद्र की सतह पर तैरती है और इसे देखना बहुत आसान होता है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 14, 2025 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें