Student Teacher Viral Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। किसी वीडियो में बच्चों की शरारतें देखने को मिलती हैं तो कुछ में छात्र और टीचर के बीच मजेदार नोंकझोंक। एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे और टीचर के बीच नोंकझोंक हो रही है। यह वीडियो लोगों को खूब पंसद आ रहा है। तो कुछ बच्ते के व्यवहार पर सवाल भी उठा रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि होमवर्क पूरा ना करके आने पर जब टीचर ने छात्र से सवाल पूछा कि होमवर्क नहीं किया, बस ड्रामे कर रहा है, घर पर क्या किया? इसके जवाब में छात्र ने रोते हुए कहा कि ‘मम्मी ने लिखा-लिखा कर पागल कर दिया, क्या लिखना है और क्या नहीं लिखना।’ इस पर टीचर ने कहा कि तुझे पता नहीं कि मैंने क्या काम दे रखा था?
टीचर ने छात्र से कहा कि अब जल्दी-जल्दी लिखो और फिर कॉपी मेरे पास लेकर आओ। इस पर छात्र ने कहा कि तेरे पास क्यों लेकर आऊं? मैं उस वाली मैडम के पास लेकर जाऊंगा। इस पर टीचर ने कहा कि मुझे ‘तू’ बोल रहा है? जल्दी जल्दी लिख नहीं तो थप्पड़ लगाऊंगी। इस पर बच्चे का जवाब सुन आपको हंसी आ जाएगी।
मेरी मम्मी ने मुझको किसी से भी डरना नहीं सिखाया…..!🤭😂😁😝👻😜🤓🤣😁🤓👇👇👇👻😂 pic.twitter.com/t0E2NXCTkK
---विज्ञापन---— ًसर्वज्ञ Ψ🗿 (@Sarvagy_) January 15, 2024
छात्र रोते हुए टीचर से कहता है कि मेरी मम्मी ने किसी से डरना नहीं सिखाया। इस पर टीचर ने कहा कि तो क्यों रो रहा है? मम्मी ने यह नहीं सिखाया कि काम भी करना होता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और लोग इस पर तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
एक ने लिखा कि अब बच्चों का भविष्य कुछ ऐसा ही होने वाला है। एक ने लिखा कि रील्स की वजह से आने वाली जनरेशन बर्बाद हो रही है। एक ने लिखा कि बच्चे तो भगवान का रूप होते ही हैं पर ये पहाड़ी बच्चे संपूर्ण दर्शन करा देते हैं। एक अन्य ने लिखा कि आज कल के बच्चों में टीचर के सामने बोलने की इतनी हिम्मत कहां से आती है, हम तो खड़े नहीं हो पाते थे।