---विज्ञापन---

तमिलनाडु में बारिश का कहर, सड़कें बनी समंदर, मोटरसाइकिल-कारें पानी में बहीं, देखें Video

Chennai rain Car bike floating chennai Weather Floating car bike video: तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से वहां हर जगह पानी भर गया है। साथ ही मोटरसाइकिल और कारें पानी में बह गईं।

Edited By : khursheed | Updated: Dec 4, 2023 18:19
Share :
तमिलनाडु में बारिश का कहर, सड़कें बनी समंदर, मोटरसाइकिल-कारें पानी में बहीं, देखें Video

Tamilnadu Flood Chennai rain Car bike floating Chennai: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कई दिन पहले तमिलनाडु में बारिश और चक्रवात को लेकर भविष्यवाणी की थी। जिसके बाद रविवार से तमिलानाडु में बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है। इसके साथ ही यह अनुमान लगाया गया है कि कभी भी मिचौंग नाम का चक्रवात तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है। इसके लिए प्रशासन और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, चक्रवात से पहले ही तमिलनाडु में भारी बारिश देखने को मिल रही है। जिसके चलते सड़कें समंदर में तब्दील हो गईं हैं। इतना ही नहीं कारें और मोटरसाइकिल पानी में बह गईं।

कारें खिलौनों की तरह बहीं

सोशल मीडिया पर बारिश का कहर देखने को मिला है। इन वीडियो को देखने के बाद आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि इतने भारी भरकम वाहन पानी में खिलौने की तरह कैसे बह गए। बारिश का कहर यहीं नहीं थमा, ऐसा ही मंजर बस अड्डों, सड़कों, गलियों, रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला और इसके साथ-साथ एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया। तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से सब कुछ अस्तव्यस्त हो गया है। इसके चलते राज्य सरकार ने एहतियाती के तौर पर आवश्यक कदम उठाए हैं। सरकार ने पांच दिनों तक स्कूल और दफ्तर बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही 118 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

news24 Whatsapp channel

---विज्ञापन---

सड़कें तब्दील हुईं समंदर में

सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हर गली-सड़क पानी से भरी हुईं हैं। जिसके चलते वहां पर मौजूद वाहन पानी में तैरने लगे। इन वीडियो में तरफ पानी-पानी ही नजर आ रहा है ऐसी कोई जगह नहीं जहां पर पानी न हो। लोग एक ही जगह फंसे के फंसे रह गए। बारिश के वजह से सड़कें समंदर में तब्दील हो गई हैं। हालांकि, अभी कहा नहीं जा सकता है कि तमिलनाडु में बारिश से कब तक राहत मिलेगी क्योंकि अभी मिचौंग चक्रवात भी टकराने वाला है।

https://twitter.com/Swetha_little_/status/1731636936736174492

HISTORY

Written By

khursheed

First published on: Dec 04, 2023 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें