Tamilnadu Flood Chennai rain Car bike floating Chennai: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कई दिन पहले तमिलनाडु में बारिश और चक्रवात को लेकर भविष्यवाणी की थी। जिसके बाद रविवार से तमिलानाडु में बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है। इसके साथ ही यह अनुमान लगाया गया है कि कभी भी मिचौंग नाम का चक्रवात तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है। इसके लिए प्रशासन और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, चक्रवात से पहले ही तमिलनाडु में भारी बारिश देखने को मिल रही है। जिसके चलते सड़कें समंदर में तब्दील हो गईं हैं। इतना ही नहीं कारें और मोटरसाइकिल पानी में बह गईं।
कारें खिलौनों की तरह बहीं
सोशल मीडिया पर बारिश का कहर देखने को मिला है। इन वीडियो को देखने के बाद आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि इतने भारी भरकम वाहन पानी में खिलौने की तरह कैसे बह गए। बारिश का कहर यहीं नहीं थमा, ऐसा ही मंजर बस अड्डों, सड़कों, गलियों, रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला और इसके साथ-साथ एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया। तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से सब कुछ अस्तव्यस्त हो गया है। इसके चलते राज्य सरकार ने एहतियाती के तौर पर आवश्यक कदम उठाए हैं। सरकार ने पांच दिनों तक स्कूल और दफ्तर बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही 118 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
Chennai is a low-lying terrain with a lot of marshy lands & lakes.The real estate goons encroach them with all sorts of violations & come out with glitzy brochures with "Antilla" like features/amenities. When there's no proper drainage, disaster strikes. #ChennaiRains pic.twitter.com/FnSElTYmO9
— Suby #ReleaseSanjivBhatt (@Subytweets) December 4, 2023
Perumbakkam update.
If rain doesn't stop in an hour. All the cars here will be in trouble. pic.twitter.com/uIckxl87Gy
— Sathya (@sathya1405) December 4, 2023
सड़कें तब्दील हुईं समंदर में
सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हर गली-सड़क पानी से भरी हुईं हैं। जिसके चलते वहां पर मौजूद वाहन पानी में तैरने लगे। इन वीडियो में तरफ पानी-पानी ही नजर आ रहा है ऐसी कोई जगह नहीं जहां पर पानी न हो। लोग एक ही जगह फंसे के फंसे रह गए। बारिश के वजह से सड़कें समंदर में तब्दील हो गई हैं। हालांकि, अभी कहा नहीं जा सकता है कि तमिलनाडु में बारिश से कब तक राहत मिलेगी क्योंकि अभी मिचौंग चक्रवात भी टकराने वाला है।
Understand this is Chennai airport today.
The sea seems to have taken it over.
And the most lowly paid staff in an airline typically are out braving it all. 👏👍#ChennaiRains pic.twitter.com/vJWNTmtTez
— Tarun Shukla (@shukla_tarun) December 4, 2023
https://twitter.com/Swetha_little_/status/1731636936736174492