---विज्ञापन---

Suzuki Jimny: जल्द लॉन्च होगी ये शानदार फीचर्स वाली धांसू SUV, जानें कीमत

Suzuki Jimny: भारत में जल्द ही ऑफ-रोडिंग एसयूवी लवर्स के लिए जापानी ऑटोमेकर, सुजुकी अपनी धांसू एसयूवी जिम्नी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। माना जा रहा है कि जल्द ही जिम्नी का 5 डोर मॉडल भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए बताते है, आपको पूरी खबर जापानी ऑटोमेकर, सुजुकी जिम्नी के लंबे […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Jul 28, 2022 12:32
Share :

Suzuki Jimny: भारत में जल्द ही ऑफ-रोडिंग एसयूवी लवर्स के लिए जापानी ऑटोमेकर, सुजुकी अपनी धांसू एसयूवी जिम्नी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। माना जा रहा है कि जल्द ही जिम्नी का 5 डोर मॉडल भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए बताते है, आपको पूरी खबर

जापानी ऑटोमेकर, सुजुकी जिम्नी के लंबे व्हीलबेस 5-डोर वर्जन पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकती है। कंपनी ने ब्राजील में नए जिम्नी 4स्पोर्ट लिमिटेड एडिशन का खुलासा किया है। अधिक ऑफ-रोड केंद्रित एसयूवी के रूप में डिजाइन की गई नई सुजुकी जिम्नी 4स्पोर्ट का उत्पादन केवल 100 इकाइयों तक सीमित होगा।

---विज्ञापन---

सुजुकी जिम्नी के नए जिम्नी 4स्पोर्ट लिमिटेड रन मॉडल की कीमत ब्राजील में R$ 181,990 जो लगभग 27.15 लाख है। यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए जिम्नी का सबसे महंगा संस्करण है। नया सुजुकी जिम्नी 4स्पोर्ट लिमिटेड संस्करण ए-कॉलम के पास एक स्नोर्कल के साथ आता है।

 

---विज्ञापन---

मारुति की इस ऑफ-रोड एसयूवी का लुक पावरफुल है, जिसमें नए डिजाइन के हेडलैंप और टेललैंप्स हैं। फीचर्स के मामले में अपकमिंग जिम्नी शानदार होगी।

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Jul 28, 2022 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें