---विज्ञापन---

हफ्ते में 30 घंटे काम करके 2.15 करोड़ रुपये कमाता है ये शख्स, 12 साल की उम्र में शुरू किया पहला बिजनेस

स्टीवन गुओ नाम के एक एंटरप्रेन्योर ने इंटरव्यू में बताया कि वह एक हफ्ते में केवल 30 घंटे काम करते हैं और सालाना 2.15 करोड़  रुपये कमाते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 20, 2024 22:12
Share :
Entrepreneur

पिछले कुछ दिनों से वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर काफी गहन चर्चाएं चल रही है। ऐसे में एक 24 साल के इंटरप्रेन्योर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे एक हफ्ते में केवल 30 घंटे काम करते हैं और सालाना 2.15 करोड़ रुपये यानी 254,000 डॉलर की अर्निंग करते हैं। ये  वर्क लाइफ बैलेंस का सबसे अच्छा उदाहरण है। हम स्टीवन गुओ की बात कर रहे हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका से बाली चले गए। गुओ ने CNBC मेक इट को बताया कि वे वर्क लाइफ बैलेंस  की तलाश में अमेरिका से दूर चले गए।

बाली में मिला वर्क लाइफ बैलेंस

गुओ ने कहा कि बाली वास्तव में एक ऐसी जगह है जहां वर्क लाइफ बैलेंस आखिरकार समझ में आता है। सुबह का समय ज्यादातर मेरा बिजनेस चलाने में जाता है और दोपहर का समय सर्फिंग और वहां के कल्चर और संस्कृति का आनंद लेने में जाता है।

---विज्ञापन---

बता दें कि  स्टीवन गुओ ने 12 साल की उम्र में अपने एंटरप्रेन्योरशिप की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि तब वे गेम खेलने के लिए Minecraft सर्वर होस्ट करते थे। जहां उनको पता चला कि अन्य लोगों ने भी इस पर खेलना शुरू करने का फैसला किया, और इस वजह से उन्हें पहली बार 50 डॉलर दिए थे। स्टीवन गुओ ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे कुछ महीनों में ही उन्होंने 10,000 डॉलर कमाए।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ली डिग्री

इसके बाद उन्होंने एक गेम डेवलपमेंट कंपनी शुरू करने की कोशिश की, लेकिन ‘बुरी तरह विफल’ हुए और अपना सारा पैसा खो दिया। हालांकि इससे उन्होंने पता चला कि मार्केटिंग किसी भी बिजनेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस अनुभव ने उन्हें बिजनेस के बारे में और जानने के लिए जुनूनी बना दिया। जिसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बिजनेस इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की।

हालांकि उनके ग्रेड्स बहुत खराब थे , जिस कारण उन्होंने नौकरी के बजाए बिजनेस का रास्ता चुना। कड़ी मेहनत के बात अब, वह अमेरिका, फिलीपींस, ब्रिटेन और भारत में 19 कर्मचारियों वाली एक कंपनी चलाते हैं।

यह भी पढ़ें – एक छोटे रोबोट ने 12 बड़े रोबोट्स को किया किडनैप, असली है ‘Kidnapping’; वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Nov 20, 2024 10:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें