Stealing Money From Sleeping Person Viral Video: दुनिया में एक से बढ़कर एक चोर हैं, पलक झपकते ही सामान पर हाथ साफ कर देते हैं। हालांकि चोरों को सबक सिखाए जाने के भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चोर, चोरी करते दिखाई दे रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक चश्मा पहनकर कुर्सी पर बैठकर सो रहा है, तभी उसके पास एक अन्य शख्स पहुंचा और कुर्सी पर बैठे युवक के पर्स से पैसे निकालने लगा। हालांकि इस शख्स को जरा सा भी आभास नहीं था कि वह जो कर रहा है, उससे कुर्सी पर बैठा युवक अनजान नहीं है।
जब आंख से हटा चश्मा…
शख्स ने पर्स से लगभग सारे पैसे निकाल लिए और खाली पर्स रखकर जाने से पहले युवक का चश्मा हटा कर देखने लगा कि क्या वह सच में सो रहा है ना? जैसे ही उसने चश्मा हटाया तो देखा कि युवक सो नहीं रहा बल्कि उसकी सारी हरकतों को देख रहा है।
This video will never not be funny😭 pic.twitter.com/AJel8g8vxl
---विज्ञापन---— FadeHubb (@FadeHubb) February 23, 2024
ये देखते ही पैसा चुराने वाला शख्स डर गया और जितने नोट पर्स से निकाले थे, सारे के सारे रख दिए और वहां से भाग निकला। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है, जिस पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Zomato से आर्डर किया फिश फ्राई, जवाब मिला- पानी में गई; वायरल हो गई चैट
सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स
एक ने लिखा कि ये शख्स तो बड़ा चालाक है, जो आंखें खोलकर सो रहा है। एक अन्य ने लिखा कि ये वीडियो देखकर तो मेरी हंसी नहीं रुक रही है। एक ने लिखा कि अब सभी को पता चल गया होगा कि कुछ लोग आंख खोलकर भी सोते रहते हैं। एक ने लिखा कि ये क्या चोर बनेगा? चुराने से पहले चेक ही नहीं करता कि कोई सो रहा है या नहीं।
बता दें कि वीडियो को @FadeHubb नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 18 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि 32 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।