SP chief Akhilesh Yadav took a dig at Delhi CM Rekha Gupta : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता बन चुकी हैं, सीएम बनने के बाद बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे। जब लोग रेखा गुप्ता को सीएम बनने की बधाई देने पहुंचे तो इस दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। दरअसल, एक ही गुलदस्ता को अलग-अलग नेताओं ने रेखा गुप्ता को सौंपा और शुभकामनाएं दीं। चौंकाने वाली बात यह है कि गुलदस्ता सीएम की टेबल पर ही रखा था, जिसे उठाकर बधाई देने वाले नेता फिर वहीं रख देते थे। इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने खूब मजे लिए। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस पर कटाक्ष किया है।
अखिलेश यादव ने कैसे कसा रेखा गुप्ता पर तंज?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गुलदस्ता एक ही है, बस लोग बदल रहे हैं। एक ही गुलदस्ते को बार-बार सीएम को दिया जा रहा है। इसमें छोटे से लेकर बड़े नेता सभी शामिल थे। सांसद बांसुरी स्वराज भी वीडियो में इसी गुलदस्ते का इस्तेमाल करती दिखाई दे रही हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रेखा गुप्ता का यही वायरल वीडियो शेयर कर लिखा है कि फूल है जिनका चिन्ह, वो ‘फूल-किसानों’ के खिलाफ हैं। दिखाते हैं सौ, पर होता एक ‘पुष्प गुच्छ’ का इस्तेमाल।
अखिलेश यादव की इस पोस्ट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इसे फिजूलखर्ची से बचना कहते हैं। ये अच्छा है कि लोग गुलदस्ते में पैसे बेकार करें, इससे अच्छा है कि एक ही गुलदस्ते से सभी का काम निकल रहा है। वरना वहां मौजूद सभी लोग कम से कम एक गुलदस्ता तो खरीद ही सकते थे। कुछ ने यह भी कहा कि भाजपा के लोग इस तरह काम भी करते हैं। करते एक ही हैं और बार-बार उसे ही दिखाते हैं।
फूल है जिनका चिन्ह वो ‘फूल-किसानों’ के ख़िलाफ़ हैं
दिखाते हैं सौ पर होता एक ‘पुष्प गुच्छ’ का इस्तेमाल है pic.twitter.com/nGtS2Hxn3n---विज्ञापन---— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 21, 2025
रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया है। सीएम बनने के बाद रेखा गुप्ता ने पहली कैबिनेट बैठक में दो बड़े फैसले लिए हैं। पहला, आयुष्मान योजना को टॉपअप के तहत लागू किया जाएगा और दूसरा, 14 सीएजी रिपोर्ट जो पेंडिंग थीं, उन्हें पहले सदन कार्यवाही में टेबल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : कोई दारू से ब्रश करता तो कोई साली लेकर पहुंचा, अनिरुद्धाचार्य के पास आ रहे अजीबोगरीब मामले
दिल्ली में किसे मिला कौन सा मंत्रालय?
मंत्री प्रवेश साहिब सिंह को लोक निर्माण विभाग (PWD), विधान मामले, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण (I&FC), जल, गुरुद्वारा चुनाव की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, मंत्री आशीष सूद को गृह, विद्युत, शहरी विकास (UD), शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा का मंत्रालय मिला है। सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा को खाद्य एवं आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण, उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है। रविंदर सिंह (इंद्राज) को सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सहकारिता, चुनाव और कपिल मिश्रा के पास विधि एवं न्याय, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, विकास, कला एवं संस्कृति, भाषा विभाग, पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी है। डॉ. पंकज कुमार सिंह को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है।