Slap Day Quotes 2025: वेलेंटाइन वीक का खुमार खत्म होते ही आता है Slap Day, जो उन लोगों के लिए खास होता है जिन्हें प्यार में धोखा मिला हो। यह दिन सिर्फ गुस्से का नहीं, बल्कि एक सीख लेने का भी मौका है। प्यार में मिले धोखे का जवाब हमेशा आंसुओं से नहीं दिया जाता, कभी-कभी एक तगड़ा ‘Wake-up Call’ भी जरूरी होता है। अगर आपका कोई दोस्त या EX इस दिन को सेलिब्रेट करने लायक है, तो उनके लिए कुछ खास और मजेदार मैसेज तैयार रखें। यहां पढ़ें Slap Day पर शेयर करने लायक सबसे धांसू और मजेदार कोट्स।
थप्पड़ नहीं, एक Wake-up Call
“Slap Day सिर्फ एक थप्पड़ नहीं, एक Wake-up Call है, अगली बार दिल लगाने से पहले अच्छी तरह सोच लेना”
अब खास तोहफा तैयार रखो
“गुलाब नहीं दिया, चॉकलेट नहीं दी, टेडी नहीं दिया – अब Slap Day पर एक खास तोहफा तैयार रखो”
Wi-Fi राउटर समझकर रीसेट कर दूं?
“तू प्यार में वफादार निकलेगा, ये सोचकर दिल दिया था… अब Slap Day पर सोच रहा हूं, तुझे Wi-Fi राउटर समझकर रीसेट कर दूं”
थप्पड़ से खत्म होगा तेरा सारा काम
“तूने किया था सच्चे प्यार का नाटक, निकला धोखेबाज, अब स्लैप डे पर मिलेगा तुझे इनाम, एक चटाक से खत्म होगा तेरा सारा काम”
एक थप्पड़ और दिमाग ‘Airplane Mode’ पर
“जिसने प्यार में धोखा दिया, उसके लिए Slap Day स्पेशल सेलिब्रेशन है, एक थप्पड़ ऐसा कि उसका दिमाग ‘Airplane Mode’ पर चला जाए ”
तीन दिन तक Good Morning भूल जाएगा
“Slap Day का असली मजा तो तब है, जब थप्पड़ इतना तेज हो कि वो अगले तीन दिन तक Good Morning का मैसेज भूल जाए”
Ex की पूरी हिस्ट्री याद आ जाएगी
“Slap Day की खास बात यह है कि थप्पड़ के बाद इंसान को Ex की पूरी हिस्ट्री और गलती याद आ जाती है”
दोस्त की गलत सलाह का बदला
“आज Slap Day है, उस दोस्त को याद करो जिसने कहा था – ‘भाई ये लड़की तेरे लिए परफेक्ट है’ थप्पड़ मारने का सबसे सही टाइम यही है”
तेरी फिल्म में तू विलेन निकला
“तेरा प्यार किसी फिल्म से कम नहीं था पर अफसोस तू हीरो नहीं विलेन निकला, अब स्लैप डे पर तेरा फाइनल सीन शूट होगा और तेरा घमंड चकनाचूर होगा।”
थप्पड़ से पहले I Love You?
“पहले I Love You बोला, फिर अचानक थप्पड़ मार दिया! ये कैसा प्यार है? अब से मैं तुझसे दूर ही रहूंगा, कहीं शादी में भी घूंसा ना पड़ जाए”