---विज्ञापन---

Mary Millben कौन हैं जिन्होंने छुए थे पीएम मोदी के पैर, भारत से क्या है खास रिश्ता

US singer Mary Millben Praise Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस प्रस्ताव की अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड अभिनेत्री और सिंगर मैरी मिलबेन ने भी सराहना की है, जिममें पीएम ने अफ्रीकी यूनियन को जी-20 की स्थाई सदस्यता देने की बात कही थी। इसके बाद अमेरिकी सिंगर मिलबेन की भी सराहना की जा रही है। […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 8, 2023 12:00
Share :
US singer Mary Millben
US singer Mary Millben
US singer Mary Millben Praise Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस प्रस्ताव की अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड अभिनेत्री और सिंगर मैरी मिलबेन ने भी सराहना की है, जिममें पीएम ने अफ्रीकी यूनियन को जी-20 की स्थाई सदस्यता देने की बात कही थी। इसके बाद अमेरिकी सिंगर मिलबेन की भी सराहना की जा रही है।
दरअसल, सिंगर मैरी मिलबेन का कहना है कि वह अफ्रीकी संघ को जी-20 के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्ताव का समर्थन करती हैं, जिसमें उन्होंने अफ्रीकी यूनियन को जी-20 की स्थाई सदस्यता देने की बात कही थी। इसने करोड़ों भारतीयों का दिल एक बार फिर जीत लिया है। आइये जानते हैं कि कौन हैं सिंगर मिलबेन और क्या है भारत से उनका रिश्ता?

एक्ट्रेस भी हैं मिलबेन

सिंगर होने के साथ ही मैरी मिलबेन एक अच्छी एक्ट्रेस भी हैं। एक्ट्रेस और सिंगर मिलबेन ऑनलाइन सीरीज इम्पैक्ट नाउ नजर आई थीं। इसमें उनके अभिनय की जमकर सराहना भी हुई थी। इसके अलावा भी उन्होंने कई प्रोजेक्ट में बतौर एक्ट्रेस भूमिका निभाई है।

कई पुरस्कार किए हैं हासिल

सिंगर मिलबेन जेएमडीई एंटरप्राइजेज की संस्थापक और सीईओ हैं, जिससे कई प्रोफेसनल को रोजगार मिला हुआ है। इसके साथ ही एक्ट्रेस को साल 2010 में हेलेन हेस पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था।

---विज्ञापन---

बचपन से था गाने का शौक

मैरी मिलबेन की मां का नाम अल्थिया है और उन्होंने पेंटोकोस्टल संगीत पादरी के रूप में काम किया है। पति से तलाक लेने के बाद अल्थिया ने अकेले मिलबेन को पाला है। मां से संगीत विरासत में मिला और उन्होंने सिर्फ 5 वर्ष की उम्र में ओकलाहोमा सिटी में गाना पेश कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

मिलबेन की तीन बहनें और एक भाई है, जबकि उन्होंने शादी नहीं की है। उनकी रुचि राजनीति में भी रही है।
मिलबेन ने पुटनम सिटी हाई स्कूल में पढ़ाई की है। मिलबेन ने ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय में टेनर डॉन बर्नार्डिनी से ओपेरा सिखा है। मिलबेन को 2004 में दूसरी ओयू अफ्रीकी-अमेरिकी महिला छात्र निकाय अध्यक्ष और 2003 में पहली ओयू अफ्रीकी-अमेरिकी महिला उपाध्यक्ष चुना गया था।

सादगी के लिए मशहूर सीएम ममता बनर्जी की कितनी बढ़ी सैलरी? विधायकों का वेतनमान 1 लाख के पार

मिलबेन इकलौती सिंगर हैं, जिन्होंने अमेरिका के लगातार चार राष्ट्रपतियों जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडन के लिए राष्ट्रगान और देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी है। वह ओम जय जगदीश गाकर चर्चा में आई थीं, जिसके बाद से वह भारतीयों में भी खासा लोकप्रिय हैं।

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Sep 08, 2023 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें