World Best City For Business : क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे अमीर लोग कहां रहते हैं? व्यापार के लिए लोगों का सबसे पसंदीदा शहर कौन सा है? आज हम आपके लिए इसी से जुड़ी दिलचस्प जानकारी लेकर आए हैं। इस शहर का नाम दुबई, मुंबई, दिल्ली, पेरिस, लंदन, बीजिंग, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन डीसी नहीं बल्कि इस शहर का नाम सिंगापुर है। हेनले एंड पार्टनर्स की 2024 की दुनिया के सबसे अमीर शहरों की रिपोर्ट के अनुसार, करोड़पतियों के लिए शीर्ष 50 शहरों में सिंगापुर चौथे स्थान पर है।
हेनले एंड पार्टनर्स की 2024 की रिपोर्ट सामने आ गई है। आपको यह जानकारी हैरानी होगी कि दुनिया के तमाम बड़े शहरों को पीछे छोड़कर विश्व के सबसे धनी शहरों की लिस्ट में सिंगापुर दुनिया भर में सबसे अमीर लोगों के लिए सबसे पसंदीदा जगह के रूप में उभरा है। सिंगापुर दुनिया का चौथा सबसे अमीर शहर भी है।
टोक्यो को पीछे छोड़ एशिया का सबसे धनी शहर बनेगा सिंगापुर
इस शहर-राज्य में अब 244,800 करोड़पति, 336 सेंटी-करोड़पति और 30 अरबपति रहते हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 10 सालों में करोड़पतियों की संख्या में 64% की वृद्धि हुई है। इसके बाद ये शहर-राज्य सिंगापुर विश्व रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि ये शहर बहुत जल्द टोक्यो को एशिया के सबसे धनी शहर के रूप में पीछे छोड़ देगा।
यह भी पढ़ें : Jeet Adani-Diva Shah की जयमाला का वीडियो वायरल, 27 सेकंड में एक साथ दिखे सारे रंग
दरअसल सिंगापुर को दुनिया में सबसे अधिक व्यापार के अनुकूल शहर माना जाता है। दुनिया भर के करोड़पतियों के लिए ये जगह सबसे पसंदीदा है। इस शहर अब 244,800 करोड़पति, 336 सेंटी-करोड़पति और 30 अरबपति रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बेटियां पैदा होने पर पत्नी को छोड़ा, फोन पर तलाक देकर रचाई दूसरी शादी
फोर्ब्स के अनुसार, सिंगापुर में रहने वाले कुछ सबसे धनी अरबपतियों में फेसबुक के सह-संस्थापक एडुआर्डो लुईज सेवरिन समेत फार ईस्ट ऑर्गनाइजेशन के नियंत्रक शेयरधारक रॉबर्ट और फिलिप एनजी भाई और माइंड्रे बायो-मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स के सह-संस्थापक और अध्यक्ष ली जिटिंग का नाम शामिल हैं।