---विज्ञापन---

Viral Video: फ्लाइट अटेंडेंट ने पांच साल के बच्चे को हाथ से खिलाया खाना, क्यों आपत्ति जता रहे लोग

Singapore Airlines Viral Video: सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा 5 साल के बच्चे को खाना खिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 16, 2024 20:25
Share :
Singapore Airlines flight attendant
सिंगापुर एयरलाइंस फ्लाइट अटेंडेंट का वीडियो वायरल

Singapore Airlines Viral Video: जहाज में मारपीट, कहासुनी आदि के कई वीडियो वायरल हुए, कुछ वीडियो पर खूब विवाद भी हुआ। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फ्लाइट अटेंडेंट एक बच्चे को खाना खिलाते दिखाई दे रही है। अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की राय बंट गई है। कुछ का कहना है कि फ्लाइट अटेंडेंट को ऐसा नहीं करना चाहिए था, और एक मांबाप के लिए गर्व का विषय नहीं है।

वीडियो सिंगापूर एयरलाइन का बताया जा रहा है। michaelrutherfordonline नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा हुआ है कि आप क्या करेंगे जब आप सिंगापूर एयरलाइन्स से जापान की यात्रा कर रहे हों, आप पीछे मुड़कर देखें और पता चले कि आपके पांच साल के बच्चे को फ्लाइट अटेंडेंट खाना खिला रही है? यह अद्भुत है

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं, वीडियो शेयर कर उन्होंने यह भी लिखा कि अगर आपके साथ ऐसा हो तो आप क्या करेंगे? हम अब तक की सबसे शानदार यात्रा कर रहे हैं और इसने इसे और भी अधिक परफेक्ट बना दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

(trust pharmacy)

375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>

---विज्ञापन---

एक ने लिखा कि यह बच्चा इतना बड़ा हो गया है कि वह खुद खा सकता है, यह बड़े बच्चों को बिगाड़ना है, सबसे मजेदार बात यह है कि बच्चे ने जरा भी विनम्रता नहीं दिखाई, जैसे कि कह रहा हो कि भुगतान किया है, बस मुझे खिलाओ। एक ने लिखा कि मुझे यकीन है कि बच्चा अपने माता-पिता के साथ फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रहा है। माता-पिता को अपने बच्चे को खिला सकते थे। वहीं एक ने लिखा कि वह अभी भी एक बच्चा है और फ्लाइट अटेंडेंट उसे अपनी इच्छा से खाना खिला रही है, मुझे यकीन है कि उसे इसके बारे में मजबूर नहीं किया गया था।

वीडियो पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ का कहना है कि बच्चा इतना बड़ा हो गया है कि वह अपना खाना खुद खा सकता है तो वहीं कुछ का कहना है कि जब मां बाप साथ में है तो फ्लाइट अटेंडेंट खाना क्यों खिला रही है ? यह उसका काम नहीं है। हालांकि कुछ लोग ने फ्लाइट अटेंडेंट की तारीफ की है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 13, 2023 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें