---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Shocking Moment Video: रिहा होने की खुशी में इजरायली बंधक ने चूमा हमास लड़ाकों का माथा

Israeli Hostage Kisses Hamas Fighters Forehead Video: इजरायल और हमास के बीच गाजा युद्ध विराम का समझौते के तहत 3 इजरायली बंधकों को आजाद किया गया। इस दौरान एक इजरायली बंधक ने रिहा होने की खुशी में 2 हमास लड़ाकों का माथा चूम लिया।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 23, 2025 10:29
Israeli Hostage Kisses Hamas Fighters Forehead Video

Israeli Hostage Kisses Hamas Fighters Forehead Video: करीब डेढ़ साल तक लगातार बमबारी, गोलीबारी और विस्फोट के बाद इजरायल और हमास के बीच गाजा युद्ध विराम का समझौता हुआ। इसके तहत दोनों तरफ से बंधकों को छोड़ने का फैसला किया गया। इस समझौते के तहत पहले चरण का समापन हो रहा था, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। दरअसल, हमास जब 3 इजरायली बंधकों को आजाद कर रहा था, तभी इनमें से एक इजरायली बंधक ने हमास के 2 अपहरणकर्ताओं के माथे को चूमा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

क्या है वायरल वीडियो में?

इस वायरल वीडियो में इजरायली बंधक ओमर शेम टोव मुस्कुराते हुए अपने बगल के एक नकाबपोश हमास के सदस्य के सिर के पीछे से पकड़ते हुए उसका माथा चूमा। इसके बाद उसके बगल वाले दूसरे हमास सदस्य का भी इसी तरह माथा चूमा। इसके बाद चारों तरफ से जोरदार जयकारे की गूंज उठने लगी। हमास ने इन इजरायली नागरिकों को करीब डेढ़ साल तक बंधक बना रखा था, जिन्हें रेड क्रॉस को सौंप दिया गया।

परेड कराई और रिहाई का प्रमाण पत्र

गाजा युद्ध विराम समझौते के पहले चरण के समापन के तहत ओमर वेंकर्ट, ओमर शेम टोव और एलिया कोहेन को रिहा कर दिया गया। हमास के बंदूकधारियों ने तीनों बंधकों को मंच पर लाकर परेड कराई और उन्हें रिहाई का प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद तीनों बंधक हमास के अपहरणकर्ताओं के कैमरों के सामने हाथ हिलाते नजर आए।

यह भी पढ़ें: भोपाल आएंगे पीएम मोदी; Global Investors Summit के शुभारंभ से पहले करेंगे ये काम

505 दिन कैद में बिताए

ओमर शेम टोव की दादी सारा ने इजरायल के Channel 12 से कहा कि यह इशारा उनके स्वभाव से अलग नहीं था क्योंकि उनका पोता एक खुशमिजाज इंसान था। दादी ने कहा कि ओमर सबके साथ घुलमिल जाता है। यहां तक कि वह हमास के साथ भी घुलमिल गया… वहां भी लोग उससे प्यार करते हैं। वहीं, इजरायल रक्षा बल (IDF) ने कहा कि तीनों बंधकों ओमर शेम टोव, एलिया कोहेन और ओमर वेनकर्ट ने हमास की कैद में 505 दिन बिताए।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 23, 2025 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें