22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के करीब 5 हजार मेहमान इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। पूरे देश के लोगों में इसको लेकर उत्साह है। इसी बीच एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो मुंबई से अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकली है। वह खुद को भारतीय सनातनी मुस्लिम कह रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की की पीठ पर बैग है और उसमें एक भगवा रंग का झंडा लगा हुआ है। सवाल पूछने पर लड़की ने बताया कि उसका नाम शबनम शेख है और वह मुंबई से पैदल अयोध्या के लिए निकली है। लड़की ने कहा, ‘जय श्री राम, मैं मुंबई से अयोध्या पैदल यात्रा करके जा रही हूं। ‘
‘मैं भारतीय सनातनी मुसलमान हूं’
लड़की ने कहा कि मैं भारतीय सनातनी मुसलमान हूं। मेरे पास एक बैग है, राम जी का झंडा है और एक बैनर है। बैनर पर लिखा है कि जय श्री राम, मुंबई से अयोध्या पैदल यात्रा। इस बैनर पर नवनिर्मित राम मंदिर का फोटो भी है । यह बैनर लड़की ने अपने बैग पर लगाया हुआ है। लड़की ने बताया कि पता नहीं अयोध्या पहुंचने में कितना वक्त लगेगा लेकिन राम जी का नाम लेकर मैं निकल पड़ी हूं।
मुंबई से अयोध्या जाने वाली शबनम शैख़ को जय श्री राम 🚩 pic.twitter.com/V8ogWM8oES
---विज्ञापन---— Gems Of Bharat 🇮🇳 (@Atulya_Bharat1) December 22, 2023
खुद का नाम शबनम बता रही लड़की ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कितना वक्त लगेगा लेकिन अब मैं निकल पड़ी हूं। सोशल मीडिया पर इस लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक अन्य वीडियो में लड़की बता रही है कि मुझे पता ही नहीं चल रहा है कि मुझमें इतनी हिम्मत कहां से आ गई कि मैं इतना पैदल कैसे चल रही हूं।
लड़की ने बताया कि मेरा एक वीडियो वायरल हो गया है जिसकी वजह से लोग मुझे पहचानने लगे हैं। लोग मेरी तारीफ कर रहे हैं और मदद कर रहे हैं। सब राम जी की कृपा है। बता दें कि शबनम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिस पर वह अयोध्या तक पैदल पहुंचने की यात्रा का वीडियो शेयर कर रही है।