Seema Haider Pregnancy Dance Video Viral: हिंदुस्तानी सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) जल्द ही 5वें बच्चे की मां बनने वाली हैं। सीमा हैदर के पहले 4 बच्चे पाकिस्तानी पति से हैं, और अब हिंदुस्तान के प्यार की निशानी जन्म लेने वाली हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सीमा अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं जो अक्सर अपने फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उनकी गोद भराई की रस्में हुई हैं, जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं। वहीं एक वीडियो और है जो वायरल हो रहा है जिसमें दर्द में दिख रहीं सीमा को डॉक्टर इंजेक्शन लगाता नजर आ रहा है।
गोद भराई में जमकर नाची सीमा हैदर
हाल ही में सीमा हैदर की गोद भराई हुई है। वो जल्द ही सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं। सचिन के परिवार वालों ने सीमा की गोद भराई की रस्में रखीं जिसमें वो काफी खुश नजर आईं। इस फंक्शन में करीबी रिश्तेदारों ने शिरकत की। सीमा ने इस दौरान जमकर डांस किया। आठवें महीने में सीमा के जबरदस्त ठुमके देख हर कोई दंग रह गया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘टीम इंडिया के ऑलराउंडर के घर पैदा होंगे जुड़वा’ नीतीश राणा ने इंस्टाग्राम पर दी गुड न्यूज
दर्द में दिखी सीमा
सीमा का एक वीडियो और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो काफी दर्द में दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्हें कुछ दिक्कत हुई है और डॉक्टर उनके इलाज के लिए घर पर ही आया है। सीमा को इंजेक्शन लगाते वक्त वो काफी दुखी नजर आ रही हैं।
एक और वीडियो है जिसमें सीमा हैदर उठ भी नहीं पा रही हैं। सचिन मीणा उन्हें सहारा देता नजर आ रहा है। सीमा ने सचिन का कंधा पकड़ उठने का काफी प्रयास किया लेकिन तकलीफ इतनी ज्यादा थी की वो उठ ही नहीं पा रहीं।
जेठानी संग मस्ती करती दिखीं सीमा
इसमें तो कोई शंका ही नहीं है कि सीमा हैदर बड़ी मजाकिया टाइप महिला हैं। इस वीडियो में सीमा अपनी जेठानी संग मस्ती करती नजर आ रही हैं। घूंघटे में होते हुए भी उनके चेहरे की शरारत साफ नजर आ रही है।
प्रेगनेंसी में भी काम करती नजर आईं सीमा
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सीमा हैदर गर्भवती हैं और उनका आठवां महीना चल रहा है। इस दौरान वैसे तो महिलाएं आराम करती नजर आती हैं, लेकिन सीमा हैदर बहू होने की जिम्मेदारियां निभाती नजर आ रही हैं। वो सूप में गेहूं साफ कर रही हैं और साथ में रील भी बना रही हैं।
बीवी को प्रपोज करते दिखे सचिन
अपने होने वाले बच्चे की मां को सचिन मीणा बड़े ही फिल्मी अंदाज में प्रपोज कर रहे हैं। अनारकली सूट पहने सीमा को सचिन ने फूलों का गुलदस्ता दिया और अपने प्यार का इजहार किया।
इस वीडियो में दोनों का प्यार साफ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: अकेली मोनालिसा ने 4 गुंडों को चटाई धूल, सोशल मीडिया पर छाए महाकुंभ वायरल गर्ल के 5 वीडियो