Scooter Challan Issued 255 Times By Bengaluru police: ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर पुलिस चालान करती है और जुर्माना वसूलती है। अब पुलिस हाईटेक भी हो चुकी है। सीसीटीवी कैमरे से लोगों पर निगरानी रखी जाती है और नियम तोड़ने पर कार्रवाई होती है। बेंगलुरु से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक शख्स पर लाखों रुपये का जुर्माना लगा दिया है।
बेंगलुरु के एक शख्स को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि उसके घर के बाहर ट्रैफिक पुलिस का कैमरा लगा हुआ है। पिछले तीन साल से वह ट्रैफिक नियमों का पालन किए बिना स्कूटर लेकर निकलता था। पुलिस उसका चालान काट देती थी लेकिन वह ना तो चालान भरता था और ना ही नियमों का पालन करता था। अब पुलिस ने उसकी 90 हजार की स्कूटी के लिए एक लाख से अधिक का जुर्माना भेजा है।
255 बार तोड़ा ट्रैफिक नियम
जानकारी के अनुसार, शख्स पर 255 बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। पुलिस जब ऐसे वाहनों की लिस्ट तैयार कर रही थी, जिनपर 50 से अधिक बार जुर्माना लगाया चुका है तो उन्हें एलुमलाई के बारे में जानकारी मिली। एलुमलाई ने 10 हजार जुर्माना भरने के बाद 20 उल्लंघन से मुक्ति पा ली लेकिन उसके बाद उसने इस पर ध्यान देना ही बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें : ‘लड़कियों को भी कर दिया फेल’, शख्स ने किया ऐसा डांस, तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए लोग
ऐसे में पुलिस ने उसकी सुजुकी एक्सेस स्कूटर को भी जब्त कर लिया है। एलुमलाई के घर के बाहर ही इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) कैमरे लगे थे, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी। कभी वह बिना हेलमेट के निकलता तो कभी गलत दिशा में ड्राइव करता। जिस पर उसका चालान कटता गया। जानकारी के अनुसार, एलुमलाई पर 1.34 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।
बेंगलुरु पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के तरह-तरह की तरकीबें अपना रही है। नियमों का उल्लंघन पर पुलिस ऑफिस तक को इसके बारे में सूचना दे देती है ताकि उन पर नियमों का पालन करने का दबाव बढ़े।