---विज्ञापन---

Viral : ‘बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला’ को इंग्लिश में क्या कहते हैं? ट्रक के पीछे लिखी लाइन वायरल

funny quotes written on trucks : ट्रक के पीछे कुछ दिलचस्प कोट्स या कहावतें लिखी होती हैं, ऐसे ही एक ट्रक के पीछे लिखी गई लाइन खूब वायरल हो रही है।

Edited By : Avinash Tiwari | Jan 11, 2024 20:00
Share :
English proverb written on the back of a truck is going viral on social media
ट्रक के पीछे लिखी कहावत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है (Photo Source: Social Media)

funny quotes written on trucks: ट्रक के पीछे लिखी गई शायरी या स्लोगन को आपने पढ़ा हो होगा। कुछ ट्रक पर तो बेहद मजेदार पंक्तियां या लाइनें लिखी होती हैं। अधिकतर ट्रक पर यह जरूर लिखा होता है कि ‘बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला ‘ आपने भी इसे किसी बड़ी गाड़ी या ट्रक के पीछे जरूर पढ़ा होगा लेकिन क्या आप इसकी अंग्रेजी जानते हैं? एक ट्रक चालक ने इसका अंग्रेजी वर्जन लिखावाया है, जो अब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने एक ट्रक के पीछे लिखी लाइन को शेयर किया। ट्रक की फोटो शेयर कर लिखा, ” उत्तर भारत के लोग जब बेंगलुरु में अपना ट्रक लेकर पहुंचते हैं तब।” ट्रक पर लिखा था कि BAD NAZAR WALE YOUR FACE WILL BE BLACK । जिसका मतलब यही है कि बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गया, इस पोस्ट को @swatic12 नाम के X यूजर ने शेयर किया था, जिसे डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने देखा है और बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक ने लिखा कि इसकी भी अंग्रेजी मेरी जैसी ही है। एक ने लिखा कि जब 6 महीने बाद वापस भारत आओ तो इतना बदलाव देखने को मिलता है। एक ने लिखा कि इसके जरिए दो राज्यों के बीच दूरी पैदा करने की कोशिश ना करें, वह ट्रक महाराष्ट्र का है तो उत्तर भारत का क्या लेना देना? एक ने लिखा कि भाई ने क्या क्रिएटिविटी दिखाई है।

यह भी पढ़ें : नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने लगे यात्री, प्लेटफॉर्म का वीडियो वायरल

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ट्रक ड्राइवर मेहनती होते हैं, वह महीनों बाहर रहते हैं, उनका मजाक नहीं बनाना चाहिए। एक ने लिखा कि ट्रकों पर नई लाइन लिखवाने के लिए बड़ी होड़ रहती है, ऐसे में हो सकता है कि किसी ने क्रिएटिवटी दिखाई हो। हिंदी कहावत को अंग्रेजी के साथ मिक्स पढ़कर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 11, 2024 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें