Viral Video of Salman Khan’s first screen test: बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान आज कामयाबी की बुलंदियों पर हैं। पिता बॉलीवुड के बड़े और जाने माने लेखक रहे हैं लेकिन सलमान खान ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। क्या आपको पता है कि सलमान खान फिल्म में काम करने के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया करते थे। मैंने प्यार किया फिल्म में प्रेम का किरदार निभाने के लिए स्क्रीन टेस्ट देते सलमान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
क्या आपको पता है कि सलमान खान की पहली फिल्म का नाम क्या है? सलमान खान ने पहली बार ‘बीवी हो तो ऐसी’ फिल्म में काम किया था। इस फिल्म के लिए सलमान खान ने ना तो कोई ऑडिशन दिया था और ना ही उन्हें इस फिल्म में काम करने की पहले से कोई जानकारी दी थी। डायरेक्टर जे.के. बिहारी इस फिल्म को बना रहे थे और उन्हें एक किरदार की तलाश थी, जिसके लिए उन्होंने सलमान खान को तय कर लिया था, इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है जो हम आपको आगे बताएंगे, अब हम बात कर रहे हैं स्क्रीन टेस्ट देते सलमान खान के एक वायरल वीडियो के बारे में !
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट देते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि उस वक्त सलमान खान की उम्र महज 22 साल थी। वह हाथ में गिटार और फूल लेकर एक रोमांटिक पोज दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह वीडियो पहला और दुर्लभ वीडियो है, जिसमें सलमान खान स्क्रीन टेस्ट देते दिखाई दे रहे हैं।
देखिए वीडियो
वीडियो पर लोगों की टिप्पणियां
एक ने लिखा कि मैं उनकी निजी जिंदगी के बारे में नहीं जानता. कोई कहता है वह बुरा है तो कोई अच्छा लेकिन निश्चित रूप से वह मेहनती और समर्पित हैं. एक ने लिखा कि किसी को क्या पता था कि ये चेहरा भारत के घर घर तक पहुंच जाएगा। एक ने लिखा कि पहले सलमान किनते क्यूट थे, उनका चेहरा LED बल्ब की तरह चमकता था। इस तरह की तमाम टिप्पणियां इस वीडियो पर मौजूद हैं।
बता दें कि सलमान खान की पहली लीड रोड वाली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ जबरदस्त हिट हुई थी, जिसके बाद सलमान खान की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। हालांकि सलमान खान ने पहली बार ‘बीवी हो तो ऐसी’ फिल्म में काम किया था, इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल था, जिसमें उन्होंने रेखा के देवर का किरदार निभाया था।
यह भी पढ़ें: अरबाज की शादी से टूट गया Ex गर्लफ्रेंड का दिल! लोग बोले- बहुत रोई है; देखिए वीडियो
बताया जाता है कि डायरेक्टर जे.के. बिहारी इस रोल के लिए एक्टर की तलाश में थे, उन्होंने ऑडिशन भी रखा था लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद उन्होंने तय किया कि जो भी सबसे पहले ऑफिस में आएगा उसे ही यह रोल दे दिया जाएगा , संयोग से सलमान खान वहां पहुंच गए और उन्हें इस रोल के बारे में जानकारी दी। जिसके लिए वह तैयार हो गए थे।