---विज्ञापन---

बच्चे पैदा करने के भी मिलेंगे पैसे, जनसंख्या बढ़ाने के लिए कैसे कैसे तरीके अपना रहा रूस?

Russia Population : रूस आखिकार चीन मंत्रालय बनाने पर विचार क्यों कर रहा है? अधिकारी रात में दस बजे से दो बजे के बीच बिजली और इंटरनेट क्यों बंद करना चाहते हैं?

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 13, 2024 10:29
Share :

Russia Population : आखिर रूस में ऐसा क्या हुआ है कि पुतिन सरकार अब रात दस बजे से 2 बजे तक इन्टरनेट और बिजली कनेक्शन काटने पर विचार रही है। पुतिन सरकार ‘सेक्स मंत्रालय’ बनाने पर क्यों चर्चा कर रही है? आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सब इसलिए किया जा रहा है कि कपल आपस में समय बिताएं, सेक्स करें और बच्चे पैदा करें लेकिन सवाल ये है कि ऐसा क्यों करना पड़ रहा है? आइये जानते हैं।

रूस में घटती जन्म दर से सरकार चिंतित है, इसी से निपटने के लिए “सेक्स मंत्रालय” बनाने पर विचार किया जा रहा है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वफादार और रूसी संसद की पारिवारिक सुरक्षा समिति की प्रमुख 68 वर्षीय नीना ओस्तानिना ने इस तरह के मंत्रालय की समीक्षा कर रही हैं।

---विज्ञापन---

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों से जनसंख्या में आई गिरावट को ठीक करने का आह्वान किया था, जिसके बाद आधिकारी अब इस पर काम कर रहे हैं। दरअसल रूस में जन्मदर की कमी पहले से ही थी लेकिन यूक्रेन के साथ करीब तीन साल से चले रहे युद्ध के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है। खबरों की मानें तो जनसंख्या बढ़ाने पर फोकस करने के लिए कई तरह के प्रस्ताव तैयार किए गये हैं।

रात में बंद करें इंटरनेट और बिजली

सलाह दी है कि रात को दस बजे के बाद दो बजे तक क्षेत्रों में इंटरनेट और बिजली बंद कर दी जाए। जिस लोग अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकें और सेक्स कर सकें। इससे जन्मदर बढ़ाने में मदद मिलेगी।

---विज्ञापन---

मां बनने पर प्रोत्साहन

यह सभी सलाह दी गई कि अगर कोई महिला मां बन रही है तो उसे फायदा पहुंचाया जाए। वित्तीय मदद दी जाए। पेंशन में भी बढ़ोत्तरी या फायदा दिया जाए।

पहली डेट पर ईनाम और शादी की पहली रात के लिए होटल

प्रस्ताव में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि पहली बार डेट पर जाने वाले लोगों को भी प्रोत्साहित किया जाए। उन्हें 4 हजार रुपये से अधिक की मदद दी जाए। इतना ही नहीं, अगर कोई कपल शादी करता है तो उसे 24 हजार रुपये तक के होटल बुक किए जाएं।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 13, 2024 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें