Royal Enfield Hunter 350: आखिरकार ग्राहकों के लंबे इंतजार के बाद Royal Enfield ने अपनी धांसू बाइक Hunter 350 को बाजार में पेश कर दिया है, तो चलिए बात करते है इस शानदार बाइक के दमदार फीचर्स की…
Royal Enfield Hunter 350: Features
गजब के लुक और दमदार फीचर्स के साथ Royal Enfield ने अपनी Hunter 350 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को 6 रंगो जैसे डैपर वाइट, रेबेल ब्लू, रेबेल रेड, रेबेल ब्लैक, डैपर ग्रे कलर और डैपर ऐश में पेश किया गया है। इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें पैच रिब्ड, सिंगल पीस सीट, अलॉय व्हील्स के साथ साथ पीछे की ओर टू पीस ग्रेब रील भी दी है। कंपनी का दावा है कि Hunter 350 की टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटा होगी और प्रति लीटर माइलेज 36.2 किलोमीटर का होगा। कंपनी ने इस बाइक में एयर कूल्ड इंजन को दिया है, जो एक 349 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर इंजन है, यह 20.2 BHP की पॉवर के साथ 27 मीटर न्यूटन टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कंपनी ने इस बाइक मे 5- स्पीड गियरबॉक्स को भी जोड़ा है।
और पढ़िए –2022 Audi Q3: जल्द होगी नई Audi Q3 भारत में लॉन्च , टीजर हुआ जारी, जानें डिटेल्स
इसकी कई खासियतों की वजह से उम्मीद यही की जा रही है कि भारतीय बाजार में इसकी सेल अच्छी रहने वाली है। आपको ये भी बता दें कि Hunter 350 दो पेंट स्कीमों ग्रे-सियान और ब्लू वाइट में बाजार में उपलब्ध होगी।
Hunter 350 उसी प्लेटफार्म पर तैयार की गई है जिस पर कंपनी ने Meteor 350 और Classic 350 को तैयार किया गया था, इस तरह ये मोटरसाइकिल इस पर तैयार होने वाली तीसरी मोटरसाइकिल हो गई है।
और पढ़िए –Tata Tigor XM iCNG: टाटा का ये शानदार Tigor XM iCNG मॉडल हुआ लॉन्च, जानें डिटेल्स
Royal Enfield Hunter 350 की कीमत
Royal Enfield Hunter 350 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत Hunter 350 Retro (Base Variant) 1,49,900 रुपयें है,और Hunter 350 Metro Dapper Variant बाइक की कीमत 1,63,900 के आसपास है और कंपनी ने जो इसका टॉप मॉडल दिया है उसकी कीमत (Rebel Variant) 1,68,900 है। ये सभी एक्स शोरुम प्राइसेस है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By