कभी कभी लोग जल्दबाजी और पैसे बचाने के लिए अनजान गाड़ी में सफर करते हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें अनजान गाड़ी में सफर करने के दौरान लोगों की जान मुश्किल में फंस गई। उनके साथ लूटपाट और मारपीट की गई। छोटे शहरों में लोग अभी भी सतर्क नहीं हुए हैं और अनजान गाड़ी में सफर करने में परहेज नहीं करते। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थोड़ी देर में ही आंटी का मोए – मोए हो गया
प्रैंक वीडियो रिकॉर्ड करने वाले RJ पूरब ने इस वीडियो को शेयर किया है। पुलिस विभाग से जुड़ी एक महिला अनजान कार में सवार हो गई। उसने खुद को स्टाफ बताया। कार में आगे सीट पर बैठी इस महिला से सीट बेल्ट पहनने के लिए कहा गया तो वह इससे इनकार कर लगी और कहा कि चलो मेरा कुछ नहीं होने वाला। आपका ही कुछ नहीं होगा, मैं हूं ना!
खाकी वर्दी पहनी महिला ने कहा कि मैं सीट बेल्ट नहीं पहनती। चिंता ना करो, मैं हूं। इसके बाद बातों ही बातों में महिला को पता चला कि जिस गाड़ी में वह बैठी है उसका किराया लगभग 3000 रु. हजार देना पड़ेगा। RJ पूरब ने महिला से कहा कि गाड़ी अच्छी है, इससे सफर करने पर मीटर के हिसाब से किराया देना पड़ता है। महिला को बताया कि अब तक उसका किराया 3000 हजार रु. से अधिक हो चुका है।
किराया सुनकर ही महिला की हालत खराब हो गई और वह तुरंत गाड़ी से उतारने के लिए कहने लगीं। उन्होंने कहा कि उतरने के बाद ही मैं किराया दूंगी लेकिन इतना तो नहीं दे पाऊंगी। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद आख़िरकार कार का दरवाजा खुला और वह नीचे उतर गई। कार से उतरने के बाद उसने कहा कि इतना किराया थोड़ी होता है, इतनी कम दूरी का किराया 3000 कैसे हो सकता है। महिला वहां से भाग गई, पीछे मुड़कर उन्होंने देखा ही नहीं। दरअसल ये एक प्रैंक था।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा पुलिस वाली आंटी का मोये मोये हो गया। एक ने लिखा पुलिस वालों के साथ ऐसा मजाक करना भारी पड़ सकता है, किसी दिन बुरे फंस जाएंगे। एक ने लिखा कि ये वीडियो देखकर पूरी फैमली का पेट दर्द होने लगा। मजेदार वीडियो है। एक ने लिखा कि आंटी ने खुद ही बता दिया कि पुलिस स्टाफ क्या क्या कर सकता है। वो तो खुद कहने लगीं, हम तो हैं ही सीट बेल्ट क्यों पहनना? अरे जब विभाग से जुड़े लोग ही सतर्क नहीं हैं तो आम लोगों की बात ही क्या है।
एक ने लिखा कि 3400 किराया मांग रहे हो, इतने में अयोध्या दर्शन करके वापस आ जाएंगी चाची। एक ने लिखा कि चाची से कह देना चाहिए था कि पेमेंट के बाद ही दरवाजा खुलेगा तो और मजा आता। एक ने लिखा कि वीडियो वायरल होने के बाद भी लोग इस तरह सफर कर रहे हैं, इसका मतलब कि लोग सीखने को तैयार नहीं है। आपकी इस पहल को लोग सिर्फ एक मजाक ही समझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आखिर लोगों ने निकाल ही लिया टायर किलर का ‘इलाज’, देखती रह गई पुलिस
बता दें कि RJ पूरब एक प्रैंक वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, जिसमें वह अनजान व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठाते हैं और फिर उन्हें तरह-तरह की बातों से डराते हैं। इसके बाद जब इंसान अधिक डर जाता है तो वह बताते हैं कि यह एक प्रैंक था और इसलिए था क्योंकि आप अनजान गाड़ी में सफर कर रहे हैं। आगे से ध्यान रखना कि अनजान गाड़ी में सफर करना खतरनाक हो सकता है।