Mahaul kya hai, Karnataka Election 2023 : कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। कर्नाटक चुनाव में माहौल क्या है ये जानने हम आज कोलार आए हैं। कोलार इसलिए की कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धारमैया यहां से टिकट मांग रहे थे। लेकिन स्थानीय स्तर पर उनके नाम का विरोध था और उन्हें टिकट नहीं मिला। दूसरी बात ये है कि कोलार में ही राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर भाषण दिया था जिसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता गई।
कर्नाटक के कोलार में देश का सबसे ज्यादा सोना हुआ करता था। 20 साल पहले कोलार की गोल्ड माइंस बंद हो गई। 121 सालों में यहां से 900 टन सोने का उत्पादन हुआ। 2001 में ये बंद हो गया। बता दें कि 2018 के चुनाव में इस सीट पर जेडीएस का कब्जा था और के श्रीनिवास गौड़ा जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे थे।