Viral Video : रील बनाकर सोशल मीडिया फेमस होने का नशा कई लोगों को जेल पहुंचा चुका है लेकिन लोगों की तलब खत्म होने का नाम ही नहीं रही है। अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोग रील बनाते पकड़े गए हैं और कार्रवाई का सामना भी कर चुके हैं। ताजा मामला राजस्थान के भरतपुर से सामने आया है। यहां दो लड़कियों ने रील बनाने के लिए गाड़ी पर रखकर पटाखे जला दिए, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस थाने उठा लायी।
दीवाली की रात दो लड़कियां कार लेकर सड़क पर निकली थीं। दोनों ने सड़क पर उत्पात मचाया था और कार की छत पर रखकर पटाखे जलाए थे। इस दौरान दोनों लड़कियां कार में ही बैठीं थीं और रील बनवा रही थीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो राजस्थान पुलिस एक्टिव हुई और दोनों की तलाश शुरू कर दी।
थाने पहुंची दोनों लड़कियां
पुलिस को दोनों लड़कियां मिल गईं और दोनों को पुलिस थाने लाया गया। दोनों लड़कियों का एक वीडियो बनवाया गया, जो खुद राजस्थान पुलिस ने वायरल किया है। इस वीडियो में दोनों लड़कियां कह रही हैं कि हमने दीवाली की रात वीडियो बनाया था, जो लोगों के लिए खतरनाक हो सकता था।
#दीपावली त्यौहार के दौरान #सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए चलती थार गाड़ी की छत पर#बम_पटाखे फोड़कर आमजन की जान जोखिम में डालने व राहगीरो को परेशान करने के मामले में
2 महिला #गिरफ्तार---विज्ञापन---🚨जिला पुलिस अधीक्षक श्री @ips_mridul
के निर्देशन में भरतपुर थाना #सेवर की कार्यवाही@RajCMO pic.twitter.com/XCdpxEWgA2— Bharatpur Police (@BharatpurPolice) November 6, 2024
दोनों लड़कियों ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि ये अपराध है। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं और ऐसा फिर कभी नहीं करूंगी।’ वहीं पुलिस ने बताया कि शांतिभंग की धारा 170 BNSS के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली हाई कोर्ट के वकील को 4 महीने की सजा क्यों? हाईकोर्ट बोला-गुनाह माफी के लायक नहीं
विधायक लिखी कार से स्टंट
इसी बीच उत्तर प्रदेश के औरैया का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो युवक काली गाड़ी पर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। कार पर विधायक लिखा हुआ है। चौंकाने वाली बात ये है कि गाड़ी में नंबर प्लेट ही नहीं है। यातायात नियमों को ताक पर रखकर बनाई गई ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।