---विज्ञापन---

बेटी की शादी पर छपवा दिए तेरहवीं के कार्ड, पिता की हरकत पर सब हैरान

 Trending News: राजस्थान में एक पिता ने अपनी बेटी के जिंदा होने के बाद भी उसकी शादी के मौके पर तेरहवीं के कार्ड छपवा दिए। इस खबर को सुन पूरे शहर में सनसनी मच गई। आइए जान लेते हैं इसके पीछे का कारण

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 11, 2024 13:32
Share :
 Trending News

Trending News: राजस्थान के ब्यावर से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुन सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली है। एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी के तेरहवीं के कार्ड छपवा दिए वो भी उसकी शादी पर। इस खबर के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया पर कार्ड वारयल हो गया। आप सोच रहे होंगे कि ये गलती से हुआ है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। पिता ने बेटी के जिंदा रहते शोक पत्र जानबूझकर छपवाए। इसके पीछे की वजह जान आप भी हैरान हो जाएंगे।

क्यों छपवाए शादी पर तेरहवीं के कार्ड

एक पिता के लिए उसकी औलाद से बड़ा कोई नहीं। लेकिन जरा सोचिए अगर कोई पिता अपनी जिंदा बेटी के वो भी शादी के मौके पर तेरहवीं के पत्र छपवा दे तो ये कितना अटपटा होगा। लेकिन राजस्थान में ऐसा हुआ है। गैर समाज के लड़के से शादी करने वाली इस लड़की को पिता ने जीते जी मरा हुआ मान लिया। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी को बड़े लाड़ प्यार से पाला और ड्राइवर की नौकरी कर उसे पढ़ाया ताकी वो टीचर बन सके। लेकिन उसने उनके सपने तोड़ दिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:दिल्ली के इस युवा के नाम 8 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज, देखा था फौजी बनने का सपना

बेटी ने माता-पिता को पहचानने से किया इंकार

ऐसा नहीं है कि बेटी को माता-पिता ने समझाया न हो। उन्होंने अपनी बेटी को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। पेरेंट्स ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन बेटी ने तो साफ इंकार कर दिया और कह दिया कि वो उनके साथ नहीं आना चाहती। उसने तो यहां तक कह दिया कि वो उन्हें जानती ही नहीं है जिससे उनका दिल टूट गया।

---विज्ञापन---

जिंदा बेटी के बांटे तेरहवीं के कार्ड

जब बेटी ने माता-पिता को पहचानने से इंकार कर दिया तो वो बुरी तरह टूट गए। पिता ने एक बड़ा फैसला लिया और अपनी बेटी को मृत मान उसके जिंदा रहते पूरे गांव में तेरहवीं के कार्ड बांट दिए। उन्होंने कार्ड पर बेटी का नाम लिख साथ में ये भी लिखा कि 11 दिसंबर को उठावन होगा। इस कार्ड के आने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई।

यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर रातों रात स्टार बनीं Sofia कौन? जिनके डांस मूव से मची सनसनी

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 11, 2024 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें