---विज्ञापन---

VIDEO: कौन है रायबरेली की मंकी रानी? बर्तन धोने से लेकर रोटी सेंकने तक; करती है घर के सारे काम

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली की एक बंदरिया सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ये बंदरिया इंसानों के साथ इतनी घुल-मिल चुकी है कि किसी को नहीं काटती। इतना ही नहीं, वह घर के सारे कामकाज करती है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 1, 2025 17:38
Share :
Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: जानवरों और इंसानों के बीच आपने दोस्ती के कई किस्से सुने होंगे। अब उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की एक बंदरिया का किस्सा आपको बताते हैं। एक बंदरिया पिछले 8 साल से इंसानों के साथ रह रही है। यह इतना घुल-मिल चुकी है कि इसका व्यवहार इंसानों जैसा हो गया है। यह किसी को नहीं काटती। बंदरिया के मालिक आकाश के अनुसार इसका नाम उन्होंने रानी रखा है। रानी घर के काम भी करती है।

यह भी पढ़ें:अमेरिका से भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा, US से मिली हरी झंडी

---विज्ञापन---

वह रोटी बनाने से लेकर बर्तन साफ करने तक सहयोग करती है। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें उसे घर का काम करते देखा जा सकता है। गांव वाले भी इसकी खूब तारीफ करते हैं। यह बंदरिया जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के खागीपुर सड़वा गांव में परिवार के साथ रहती है। आकाश एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। जिसमें वे रानी के वीडियो भी अपलोड करते रहते हैं। आकाश के अनुसार अब तक उनको लाखों व्यूज मिल चुके हैं। बंदरिया उनके साथ हंसी-खुशी रहती है। उनके चैनल पर 8 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

ये भी पढ़ेंः Video: एक्सप्रेसवे पर 40 गाड़ियां एक-साथ पंचर, नागपुर हाइवे पर कैसे लगी कारों की कतार?

---विज्ञापन---

रानी परिवार को साथ ही उठती-बैठती है। घर के लोगों के साथ ही बेड पर सोती है। उनके घर के काम करते कई वीडियो सामने आए हैं। व्यूअर्स इन वीडियोज को काफी लाइक करते हैं। 8 साल पहले गांव में बंदरों का झुंड आया था। उस झुंड से रानी अलग हो गई थी। जिसके बाद यह उनके घर के आसपास रहने लगी थी। आकाश के अनुसार उनकी मां अपने हाथ से रानी को खाना खिलाती थी। धीरे-धीरे यह उनके परिवार के करीब आ गई और साथ रहने लगी। वह उनके घर के काम भी सीख गई। वे लोग प्यार से बंदरिया को ‘मंकी रानी’ कहकर बुलाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News24 India (@news24official)

पूरे गांव की चहेती है रानी

अब रानी पूरे गांव की चहेती बन चुकी है। यह घर में अक्सर चूल्हे के पास बैठकर रोटियां बेलती है। इसके बाद घर के बर्तन भी मांजने में सहयोग करती है। अधिकांश रानी उनकी मां के साथ रहती थी। मां के निधन के बाद रानी मायूस हो गई थी। 13वीं पर उसने परिवार के साथ बैठकर मायूस मन से भोजन किया था। वह परिवार के दुख-दर्द में भी शामिल होती है। रानी के वीडियो अपलोड कर आकाश अच्छी खासी कमाई हर महीने करते हैं।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 01, 2025 05:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें