---विज्ञापन---

‘मैं चाहती हूं ISIS तुम सबको मार डाले’, न्यूयॉर्क में यहूदी पर ‘कट्टरपंथी’ महिला का जानलेवा हमला

Radical Woman Attacks Jewish in New York: अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी की एक ऑफिस बिल्डिंग की लॉबी में एक महिला ने एक यहूदी व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 9, 2025 14:32
Share :
Radical Woman Attacks Jewish in New York

Radical Woman Attacks Jewish in New York: अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी से एक वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला यहूदी व्यक्ति पर हमला करती दिख रही है। साथ ही, वह चिल्लाते हुए उस यहूदी को नस्लभेदी गालियां देती दिख रही है। इतना ही नहीं, वीडियो में यह महिला यह भी कहती दिख रही है कि ‘ISIS तुम सभी को जान से मार डाले’। इस महिला ने ये सारी बातें न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में एक ऑफिस बिल्डिंग के लॉबी में कही हैं।

यहूदी शख्स पर महिला ने बोले हमला

इस पूरी घटना का वीडियो बनाने वाले Seth Bell ने द न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि यह घटना मैनहट्टन शहर के ईस्ट 57वीं स्ट्रीट के पास 950 थर्ड एवेन्यू की लॉबी में गुरुवार को हुई थी।

---विज्ञापन---

पेशे से वकील Seth Bell ने कहा कि नफरत से भरी कट्टरपंथी महिला ने खुद को नूरा शालाश बताया है। Seth Bell ने बताया कि नूरा ने सबसे पहले एक यहूदी व्यक्ति को अपने साथ एक लिफ्ट में ले जाने की कोशिश की। उस समय वह व्यक्ति लॉबी से गुजर रहा था। लेकिन बेल के करीब आने पर उस महिला ‘यहूदी’, ‘नरसंहार’, ‘इजराइल’ और ‘फिलिस्तीन’ जैसे शब्द कहने लगी। Seth Bell ने दावा किया कि महिला मिडिल ईस्ट की घटनाओं के साथ किसी बेतरतीब यहूदी व्यक्ति की तुलना कर रही थी।

‘ISIS तुम सभी को मार डाले’

इसके बाद Seth Bell ने महिला से पूछा कि क्या वह उस व्यक्ति को सिर्फ इस लिए मार रही है क्योंकि वह यहूदी है? इसके जवाब में महिला ने कहा कि ‘मैं यीशु से प्यार करती हूं।’ इसके बाद महिला फिर से थप्पड़ मारने और लात मारने की कोशिश करने लगी। इसके बाद महिला ने कहा कि ‘मैं जिहाद की मांग करती हूं! मैं चाहती हूं कि ISIS तुम सभी को मार डाले! मैं हमास, फिलिस्तीनी जिहाद और ISIS के साथ मिलकर साजिश कर रही हूं, मैं उनके साथ साजिश कर रही हूं!’

यह भी पढ़ें: Skydiving के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक; दिल दहलाने वाला Video Viral

पुलिस हिरासत में महिला

Seth Bell ने कहा कि इसके बाद बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को बुलाया, जिसने महिला को हिरासत में ले लिया। द न्यूयॉर्क पोस्ट ने कानून प्रवर्तन सूत्रों के हवाले से बताया कि महिला को एग्जामिन करने के लिए बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया। अब तक न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) का हेट क्राइम टास्क फोर्स इस घटना की जांच कर रही है और महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 09, 2025 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें