PV Sindhu Net Worth: महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जल्द ही दुल्हन बनने (PV Sindhu Marriage date) वाली हैं। वो अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं, जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं। प्लेयर की मैरिज की खबर सुन फैंस के साथ परिवार में भी खुशी का माहौल है। उन्होंने 1 दिसंबर को लखनऊ में हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल में चीन की वू लुओ यू को हराकर एकल खिताब अपने नाम कर लिया है। अब पीवी सिंधु की कमाई की बात करें तो वो करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं आइए जान लेते हैं की दुल्हन बनने वाली पीवी सिंधु कितनी संपत्ति की मालकिन हैं।
कितनी करोड़ की मालकिन हैं पीवी सिंधु
पीवी सिंधु वो सेलिब्रिटी हैं जो अपने खेल के साथ अपनी खूबसूरती और सादगी से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं। उनकी नेट वर्थ की बात करें तो पीवी की कमाई साल 2018 में करीब मिलियन डॉलर थी जो 2019 में घटकर 5.5 मिलियन डॉलर रह गई थी। इसके बाद फिर से उछाल आया और 2021 में 7.2 मिलियन डॉलर हो गई। लेकिन 2022-2023 में कुछ गिरावट के साथ 7.1 मिलियन डॉलर दर्ज की गई।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें:रातों-रात अचानक कैसे करोड़पति बना ये शख्स, पत्नी के लिए खरीदी गोल्ड चेन बनीं लकी
पीवी सिंधु की कमाई के सोर्स
अब बात कर लेते हैं पीवी सिंधु की कमाई के सोर्स के बारे में। दरअसल वो बैडमिंटन के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं। प्लेयर ने 2019 में चीनी स्पोर्ट्स गुड्स कंपनी ली निंग के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था जो 50 करोड़ रुपये का था और 4 साल के लिए था। इसके अलावा वो बैंक ऑफ बड़ौदा, एशियन पेंट्स, मेबेलिन जैसे कई अन्य ब्रांड की एंबेसडर भी हैं।
महंगी गाड़ी और लग्जरी घर की हैं मालकिन
पीवी सिंधू हैदराबाद के पास हैदराबाद में एक आलीशान घर है। वहीं वो महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके पास BMW X5 कार है जिसमें वो सवारी करती हैं। इसके अलावा उनके पास BMW 320D भी है, जो पीवी को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर गिफ्ट की थी और महिंद्रा थार भी है जो आनंद महिंद्रा ने उपहार स्वरूप भेंट की थी।
कब और किससे शादी करने जा रहीं पीवी सिंधु
जानकारी के लिए बता दें कि बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु 22 दिसंबर 2024 को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनके होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साईं है जो हैदराबाद के रहने वाले हैं। उनके काम की बात करें तो वो हैदराबाद में पैसा इंटेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यरत हैं। वेंकट दत्ता साई ने फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट में अपनी खास पहचान बनाई है। अब पीवी सिंधू और वेंकट दत्ता साई 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ‘वोदका’ का शौकीन है ये रोबोट, चलाने के लिए डीजल-पेट्रोल या बैटरी की जरूरत नहीं