Punjabi Ram Bhajan Video Viral: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को हो रहा है। इस ऐतिहासिक दिन के लिए पूरे देश में तैयारियां जोरो पर हैं। प्राण- प्रतिष्ठा समारोह के लिए साधु-संतों समेत वीआईपी मेहमानों को न्योता भेजा जा रहा है। राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। वहीं रामलला के दर्शन करने देश-विदेश से श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में उत्साह देखने लायक है। लोग तरह-तरह के भजन बना रहे हैं। पूरा सोशल मीडिया राममय हो रखा है। ऐसा ही राम भजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो पंजाबी भाषा में गाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा में हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं।
First Punjabi Bhajan on Prabhu Shri Ram is viral on social media🙏🚩 pic.twitter.com/F3CU7ahiCx
---विज्ञापन---— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 7, 2024
यह भी पढ़े: Sabke Ram! दिल छू लेगा उडुपी के भक्तों का यह ‘श्री राम भजन
हैशटेग के साथ करें शेयर
31 दिसंबर को मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओ से अपील की थी कि सोशल मीडिया को भी राममय किया जाना चाहिए। सभी लोग इस ऐतिहासिक दिन की तैयारी कर लें। प्रभु श्रीराम के भजनों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कला की दुनिया से जुड़े लोगों ने अलग तरीके से राम मंदिर के लिए नए-नए गीत, भजन, कविताएं लिखी हैं। पूरे देश के लोग हैशटैग रामभजन के साथ अपने वीडियो शेयर करें।
हजारों लोग कर रहे लाइक
वीडियो को X हैंडल पर पोस्ट किया गया है। यूजर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन देते हुए लिखा कि यह पंजाबी भाषा में पहला भजन है। रामभजन का क्रेज हर वर्ग पर छाया हुआ है। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो और राम भजन को खूब पसंद कर रहे हैं। हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।