Pune Road Rage Viral Video : पुणे में एक और रोड रोज की घटना सामने आई है। यहां एक महिला को कार सवार शख्स ने दिन दहाड़े पीट दिया। मामूली सी बात पर महिला की इस कदर पिटाई हुई कि उसके मुंह से खूब निकल आया। महिला ने वीडियो जारी कर पूरी घटना के बारे में लोगों को बताया और यह वीडियो वायरल हो गया है।
कार सवार द्वारा मुक्का मारे जाने से घायल महिला ने कहा है कि एक कार करीब 2 किमी से मेरा पीछा कर रही है, मैं दो बच्चों के साथ स्कूटी पर थी। वह तेजी और खतरनाक तरीके से कार चलाते हुए मेरी तरफ आया तो मैंने बाईं तरह लेकर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। वह बुजुर्ग शख्स मेरे पास आया और मारना शुरू कर दिया । उसने मुंह पर मुक्का मारा, जिससे मेरी ऐसी हालत हो गई है।
मामूली सी बात पर लोग कितने उग्र होने लगे हैं, जानलेवा हमला कर देते हैं, जान लेने की कोशिश कर देते हैं!
महिला बच्चों के साथ कहीं जा रही है. एक अधेड़ उम्र के शख्स ने पीट दिया .हैरान की बात पत्नी उकसा रही है !
---विज्ञापन---घटना पुणे, महाराष्ट्र की है pic.twitter.com/gXvYZhKJ8Q
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) July 21, 2024
शेरेटन ग्रैंड पुणे में मार्केटिंग और कम्युनिकेशन मैनेजर जेरलिन डिसिल्वा ने खून से लथपथ इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। बताया गया कि मारपीट से उनके साथ मौजूद बच्चे रो पड़े लेकिन उस आदमी ने परवाह नहीं की। वहां से गुजर रहे एक कपल ने रुककर डिसिल्वा की मदद की। जब घटनास्थल पर लोग पहुंचने लगे तो आरोप भागने लगा लेकिन डिसिल्वा ने हिम्मत दिखाकर कार की चाबियां छीन लीं।
यह भी पढ़ें : खेलते-खेलते चली गई बच्चे की जान; रील बनाने के लिए फांसी पर लटकने की कर रहा था एक्टिंग
लोगों ने बताया कि मारपीट करने वाले शख्स को उसकी पत्नी उकसा रही है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।