Pune Viral Video : महाराष्ट्र के पुणे में बीच सड़क पर खोदे गए गड्ढे में एक शख्स बाइक समेत गिर गया। गड्ढा काफी गहरा था, ऐसे में वहां मौजूद लोग शख्स को तुरंत बाहर नहीं निकाल पाए। शख्स के गड्ढे में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है और इसके बाद लोगों ने नगर निगम को निशाने पर लिया है क्योंकि गड्ढा नगर निगम के द्वारा ही खोदा गया था।
पुणे नगर निगम में शामिल नरहे गांव का यह मामला है। यहां ड्रेनेज का काम चल रहा है, इसके लिए सड़कों पर गहरे और बड़े गड्ढे खोदे गए हैं। ड्रेनेज के काम के चलते कई सड़कें बंद कर दी गई हैं। इस दौरान एक गड्ढे के बगल से बाइक लेकर निकलने की कोशिश करते एक शख्स का संतुलन बिगड़ गया और बाइक समेत गड्ढे में जा गिरा।
गड्ढे में गिरा शख्स, नहीं काम आई कोई तरकीब
संतुलन बिगड़ने के बाद पहले बाइक गड्ढे में गिरी। इसके बाद शख्स खुद को बचाने की कोशिश करता रहा लेकिन वह सफल नहीं हुआ और गहर गड्ढे में गिर गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शख्स की मदद करने के लिए एकत्रित हो गए लेकिन गड्ढा गहरा था, ऐसे में कोई तरकीब काम नहीं आ रही थी।
ॲक्सिस बँक,गंधर्व हॉटेल चौक, नर्हे, पुणे जवळ ड्रेनेज पाईपलाईनच्या कामासाठी खोदलेल्या खड्ड्यात दुचाकीस्वार पडला.प्रशासन आणि कंत्राटदाराने येथे अधिक दक्षता घ्यावी..@CPPuneCity @PuneCityTraffic @PMCPune pic.twitter.com/vpInsaDkmg
---विज्ञापन---— MakeIndiaGreat (@MakeIndiaGreat4) January 10, 2025
हालांकि कुछ देरी की मशक्कत के बाद आखिरकार शख्स को बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि बाइक चालक को मामूली चोटें आईं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि पुणे नगर निगम को और सावधानी बरतने की जरूरत है। लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले जोड़े, गोरखपुर में होटल में हुई छापेमारी
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले ड्रेनेज लाइन के लिए 2 करोड़ रुपये का फंड स्वीकृत किया गया था, जिस पर अब काम शुरू हो गया है लेकिन ट्रैफिक जाम और सड़क बंद होने के कारण नागरिक परेशान हैं और उसी रास्ते निकलने की कोशिश कर रहे हैं, जहां काम चल रहा है।