Premanand Maharaj Viral Video: ऐसे कई पुरुष हैं, जो शादी के बाद मां-बाप और पत्नी के बीच तालमेल को लेकर परेशान रहते हैं। मां-बाप की सेवा करने से पत्नी को दिक्कत होती है और पत्नी का अधिक साथ देने से मां-बाप को परेशानी होती है। ऐसा ही एक शख्स अपनी इस परेशानी को लेकर प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचा। प्रेमानंद महाराज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में प्रेमानंद महाराज मां-बाप की सेवा से नाराज पत्नी से पीड़ित पुरुषों को सलाह दे रहे हैं। शख्स से प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर किसी की भी पत्नी ऐसा कहे कि मां-बाप की सेवा नहीं करनी है, तो उसकी बात मत मानना। माता-पिता का पहला अधिकार है, पहला अधिकार पति-पत्नी का नहीं है।
मां-बाप की सेवा पर क्या बोले प्रेमानंद महाराज?
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि पहला अधिकार माता-पिता का है, जिन्होंने हमें पैदा किया और पत्नी बनने लायक बनाया। उनकी सेवा ना छोड़ें, चाहे जो हो जाए। प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि माता-पिता की सेवा करो और पत्नी को भी सुख दो। उसे भी पैसे दो, उसकी भी कामना पूरी करो, लेकिन माता-पिता सर्वप्रथम हैं।
माता-पिता की सेवा करने पर पत्नी नाराज़ होती है। pic.twitter.com/UWIoi0sbS2
---विज्ञापन---— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) February 27, 2025
तुम नहीं तो कौन करेगा उनकी सेवा?
महाराज ने कहा कि अगर तुम जवान पति-पत्नी उनकी सेवा नहीं करोगे, तो किसके पास जाएंगे वो? कल तुम भी बूढ़े होगे, तुम्हारे बच्चे तुम्हारे साथ ऐसा करेंगे तो कैसा लगेगा? इसके साथ ही प्रेमानंद महाराज ने एक ऐसी कहानी सुनाई, जिसने लोगों की आंखें खोल दीं।
यह भी पढ़ें : ससुराल के लहंगे ने तुड़वा दी शादी, दुल्हन ने कही ऐसी बात, दूल्हे समेत खाली लौटी बारात
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि एक बच्चा मिट्टी के बर्तन को देखकर अपनी मां से बोला, “मां, इसे संभाल कर रखना, कहीं ये टूट ना जाए।” इस पर उसकी मां ने पूछा, “क्यों?” बच्चे ने जवाब दिया, “आज इसमें दादी को खाना देती हो, कल मैं भी आपको इसी में खाना दूंगा।” प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बच्चे जो देखेंगे, आपके साथ भी वही करेंगे।