TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Viral Video:  बिहार के नालंदा में युवक को Online Order करना पड़ गया भारी, 85 हजार के ड्रोन के बदले मिला आलू का बंद पैकेट

Viral Video: ऑन लाइन शॉपिंग में फ्रॉड की खबर आपने खूब सुनी होंगी। लेकिन यह फ्रॉड ऐसा है जिसे सुनकर आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल, पटना में हुआ कुछ यूं कि एक व्यक्ति ने ड्रोन ऑर्डर किया। लेकिन जब ड्रोन का पैकेट उनके घर पहुंचा तो उन्हें उसका साइज व वजन देखकर कुछ शक […]

Nitish cabinet gave a gift to the MLAs
Viral Video: ऑन लाइन शॉपिंग में फ्रॉड की खबर आपने खूब सुनी होंगी। लेकिन यह फ्रॉड ऐसा है जिसे सुनकर आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल, पटना में हुआ कुछ यूं कि एक व्यक्ति ने ड्रोन ऑर्डर किया। लेकिन जब ड्रोन का पैकेट उनके घर पहुंचा तो उन्हें उसका साइज व वजन देखकर कुछ शक हुआ। जब उसने पैकेट खोलकर देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए।
अभी पढ़ें ऑनलाइन गेम के विजेताओं के पास पहुंच रहे ऐसे लेटर, क्या आप भी जीते हैं कोई इनाम?
[embed]http://https://www.instagram.com/tv/CjASq9zjJ19/?utm_source=ig_web_copy_link[/embed]  
यह Viral Video बिहार के नालंदा का है। वीडियो में युवक के पास एक निजी लॉजिटिक कंपनी से डिलीवरी बॉय उसका पैकेट लेकर पहुंचता है। दरसअल, युवक ने Online 85 हजार का ड्रोन Order किया था। पैकेट का वजन और साइज देखकर उसे शक हुआ। पैकेट पर पता और नाम तो सही था। उसने आसपास अन्य लोगों को जमा किया और सबकी मौजूदगी में पैकेट को खोला।
अभी पढ़ें Nokia T10 Tablet: आ गया फोन की कीमत का टैब! जानें क्या मिलेगा खास

लोग इस पर कमेंट कर रहें हैं

जब पैकेट को खोला गया तो उसमें आलू निकले। अब यह फ्रॉड किसने किया है। यह तो जांच का विषय है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह Video बहुत  Viral हो रहा है। लोग इस पर कमेंट कर रहें हैं। लोगों ने कमेंट किया कि यह बड़ा फ्रॉड है। कुछ लोगों ने अपने साथ भी ऐसा होने की शिकायत की। वहीं, किसी ने डिलिवरी बॉय को बेगुनाह बताया। अब तक इस वीडियो को करीब 85 हजार लोग देख चुके हैं। 
अभी पढ़ें - ट्रेंडिंग से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---