Pomato Viral Video: आलू और टमाटर दो अलग अलग सब्जियां हैं और दोनों अलग-अलग पौधे से पैदा होते हैं। पोटैटो को हिंदी में आलू और टोमैटो को हिंदी में टमाटर कहते हैं लेकिन अब एक ऐसे पौधे की खोज हुई है जिसे पोमैटो कहते हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीचे तो आलू लगे हुए हैं लेकिन आलू के पौधे में ऊपर टमाटर लगे हुए हैं। एक शख्स बता रहा है कि इसका नाम पोमैटो है। इस पौधे से किसानों को एक साथ डबल पैदावार मिल रही है।
आखिर क्या है इस पौधे में ?
दावा किया जा रहा है कि इससे किसानों की पैदावार में बढ़ोतरी होगी और उनकी आमदनी बढ़ेगी। सोशल मीडिया पर इस पौधे का वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ का कहना है कि इस तरह प्रकृति के साथ छेड़खानी नहीं करनी चाहिए तो कुछ हैरानी जता रहे हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
एक ने लिखा कि एक तरफ लोग तरह तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं तो दूसरी तरफ ये सब हो रहा है। एक ने लिखा कि इस टोमैटो से पोटैटो का स्वाद आएगा। एक ने लिखा कि तो मैं टमाटर का उपयोग किए बिना और पोमैटो का उपयोग करके आलू की सब्जी बना सकता हूं।
यह भी पढ़ें : ‘CM योगी जिन्दाबाद’ के लग रहे थे नारे, एक लड़के ने कुछ ऐसा किया, चौंके सभी, देखिए वीडियो
एक ने लिखा कि प्रकृति के साथ ऐसा खिलवाड़ नहीं करना चाहिए, इससे लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचेगा। एक अन्य ने लिखा कि ये फेक वीडियो है, ऐसा ही नहीं सकता , व्यूज के लिए लोग इस तरह के वीडियो बना रहे हैं। एक ने लिखा कि अच्छा हुआ इसका नाम जोमैटो नहीं रखा।
बता दें कि वीडियो को @agrotill नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।