Actress Poonam Pandey Net Worth: अभिनेत्री, मॉडल पूनम पांडे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेत्री की मौत की खबर को सुनकर हर कोई हैरान है। वैसे तो पूनम पांडे कई बार विवादों में रह चुकी हैं लेकिन बहुत से लोग उन्हें खूब पसंद करते थे। पूनम पांडे लग्जरी लाइफ की शौकीन थीं। आइये जानते हैं कि वह कितनी संपत्ति की मालकिन थीं।
पूनम पांडे फिल्मों और सीरियल या टीवी शो के जरिए कमाई करती थीं। इसके साथ ही वह फोटोशूट, मॉडलिंग आदि के जरिए भी अच्छी कमाई करती थीं। अपनी मेहनत और अपने दम पर पूनम पांडे ने करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई हुई थी। इतना ही नहीं पूनम पांडे इरोटिक फोटो शूट और वीडियो के जरिए भी अच्छी कमाई करती थीं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम पांडे के पास लगभग 52 करोड़ की संपत्ति थी। पूनम नशा, लव की पैशन, मालिनी एंड कंपनी, आ गया हीरो जैसी कई फिल्मों, कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं। ऑल्ट बाला जी के शो लॉकअप में थीं। लॉकअप के लिए वह एक सप्ताह के लिए करीब 3 लाख रूपये लेती थीं।
https://www.instagram.com/p/C21T9Hcoobz/?utm_source=ig_web_copy_link
इन सबके बावजूद मौजूदा समय में पूनम पांडे अपने एक इरोटिक एप्प से सबसे अधिक कमाई करती थीं। जानकारी के मुताबिक, इस एप्प पर 32 लाख से अधिक लोग जुड़े हुए थे, जहां पूनम पांडे लोगों को एंटरटेन करती थीं। इसके बदले वह लोगों से पैसे लेती थीं।
पूनम पांडे मुंबई के बांद्रा स्थिति एक शानदार घर में रहती थीं, उनके पास करींब 27 लोगों की टीम थी, जो उनका काम देखती थी। पूनम के पास BMW कार भी थी, इसके अलावा वह कई बार अलग-अलग लग्जरी कारों में नजर आ चुकी हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह लग्जरी लाइफ की शौकीन थीं, जिसे वह जी भी रही थीं।