West Bengal Local Train Viral Video: बांग्लादेश में ट्रेन की छत और इंजन पर बैठकर सफर करते लोगों के वीडियो आपने जरूर देखे होंगे, क्या ऐसा भारत में हो सकता है? इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यात्री ट्रेन के आगे लटके हुए हैं, वहीं गेट पर भी बड़ी संख्या में लोग लटककर यात्रा कर रहे हैं। वीडियो देखकर लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या भारत में भी लोग इस तरह यात्रा करते हैं? अगर यह वीडियो सही है तो रेल मंत्री को एक्शन लेना चाहिए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के अगले हिस्से में भी यात्री लटके हुए हैं। खचाखच भरी हुई ट्रेन के गेट पर भी बड़ी संख्या में लोग लटके हुए हैं। यह जानलेवा तो है ही, साथ में यह वीडियो भारतीय रेल को सवालों में खड़े कर रहा है। हालांकि वीडियो देखने के बाद लोगों का सवाल है कि ये वीडियो कहां का है?
वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दक्षिण 24 परगना, सियालदह-मगराहाट लोकल ट्रेन है। वीडियो में दिखाई दे रही ट्रेन में भारत में चलने वाली लोकल ट्रेन से मेल खा रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Do something @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw #IndianRailways #localtrain #westbengallocals https://t.co/DXNMug8OPS
---विज्ञापन---— stockadhyeta (@stockadhyeta) February 4, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक शख्स ने लिखा कि यकीन नहीं हो रहा कि वीडियो भारत का है, चेक करो शायद ढाका का हो। एक ने लिखा कि इसीलिए तो सरकार सभी ट्रेन को वंदे भारत में कन्वर्ट कर रही है। जब पकड़ने के लिए कुछ होगा ही नहीं तो लटकोगे कहां ? एक ने लिखा कि ममता सरकार को केंद्र सरकार से बातचीत कर ट्रेनों की संख्या बढ़ानी चाहिए। एक ने लिखा कि मुंबई की लोकल बदनाम है लेकिन वो कभी मोटरमैन के सामने तो खड़े नहीं होते।
यह भी पढ़ें : Video में नशे में टुन्न दिख रहा शख्स सरकारी स्कूल का शिक्षक है, यह क्या बच्चों को पढ़ाएगा?
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत तमाम लोगों से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की स्थिति रही तो भारत के ट्रेनों की तुलना बांग्लादेश से होने लगेगी। इतना ही नहीं, इस तरह यात्रा करना खतरनाक हो सकता है। मोटरमैन के सामने खड़े होकर यात्रा करने से सभी यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती है।