Viral Video: लोगों में धैर्य लगभग खत्म होता जा रहा है। लोग छोटी-छोटी बात पर आग-बबुला हो जाते हैं और एक-दूसरे को मरने मारने तक उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह Viral Video पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का बताया जा रहा है। मात्र 43 सेकेंड के इस वीडियो में दो लोग चलती ट्रेन में दिखाई पड़ रहे हैं। दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो रही है। दोनों झगड़ा करते हुए ट्रेन के गेट के पास तक चले जाते है।
इस बीच एक युवक दूसरे पर हाथ उठा देता है। फिर क्या तो दोनों के बीच गुथमगुथा के बाद एक शख्स दूसरे को ट्रेन से बाहर फेंक देता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। रेलवे पुलिस की साइबर सेल इस Viral Video की जांच कर रही है। कमेंट में लोग मामूली बात पर गुस्सा नहीं करे और धैर्य रखने की अपील कर रहें हैं।