---विज्ञापन---

यात्री ने खोला इमरजेंसी एग्जिट गेट, हवा से कांप गया विमान

नई दिल्ली: शुक्रवार को उतरने की तैयारी कर रहे आसियाना एयरलाइंस के विमान में एक यात्री ने आपातकालीन निकास द्वार खोल दिया। विमान सुरक्षित रूप से उतरा लिया गया, लेकिन कई लोग घायल हो गए। एयरबस A321-200 लगभग 200 यात्रियों को ले जा रहा था। विमान के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है। दक्षिण […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 26, 2023 15:54
Share :
Passenger Opens Emergency Exit

नई दिल्ली: शुक्रवार को उतरने की तैयारी कर रहे आसियाना एयरलाइंस के विमान में एक यात्री ने आपातकालीन निकास द्वार खोल दिया। विमान सुरक्षित रूप से उतरा लिया गया, लेकिन कई लोग घायल हो गए। एयरबस A321-200 लगभग 200 यात्रियों को ले जा रहा था। विमान के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है।

दक्षिण कोरियाई वाहक के प्रतिनिधि ने एएफपी को बताया कि जब विमान अभी भी जमीन से लगभग 200 मीटर (650 फीट) ऊपर था तब आपातकालीन निकास के पास बैठे एक यात्री ने “लीवर को छूकर मैन्युअल रूप से दरवाजा खोला दिया। दरवाजे के अप्रत्याशित रूप से खुलने से कुछ यात्रियों को सांस लेने में कठिनाई हुई और लैंडिंग के बाद कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि कोई बड़ी चोट या क्षति नहीं हुई है।

---विज्ञापन---

दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसियाना ने कहा, “यात्री को पुलिस के पास ले जाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

फ़ुटेज में बीच हवा में खुले दरवाज़े से तेज़ हवा चलती दिखाई दे रही है, कपड़े की सीट-बैक और यात्रियों के बाल बेतहाशा फड़फड़ा रहे हैं कुछ यात्री चिल्ली रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: May 26, 2023 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें