---विज्ञापन---

Viral Video: पापा को स्विगी में मिली जॉब, तो बेटी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वीडियो देख आंखें नम हो जाएगी

Father Jobs in Swiggy Video: एक बेटी और उसके पिता के बीच का रिश्ता हमेशा खास होता है। ऐसा ही एक क्यूट इंटरनेट वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में, स्कूल यूनिफॉर्म में एक छोटी लड़की स्विगी ए फूड डिलीवरी सर्विस में अपने पिता की नई नौकरी का जश्न मनाती नजर आ रही है। देखें […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Oct 17, 2022 16:29
Share :

Father Jobs in Swiggy Video: एक बेटी और उसके पिता के बीच का रिश्ता हमेशा खास होता है। ऐसा ही एक क्यूट इंटरनेट वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में, स्कूल यूनिफॉर्म में एक छोटी लड़की स्विगी ए फूड डिलीवरी सर्विस में अपने पिता की नई नौकरी का जश्न मनाती नजर आ रही है।

देखें वीडियो में क्या है?

दिल को छू लेने वाली वीडियो सामने आई है, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक लड़की अपने हाथों से अपनी आंखों को ढँकती हुई दिखाई दे रही है। उनके बगल में उनके पिता स्विगी शर्ट पकड़े नजर आ रहे हैं। जैसे ही वीडियो में लड़की अपने पिता को हाथ में स्विगी शर्ट के साथ देखने के लिए अपनी आँखें खोलती है। देखते ही देखते मासूम बच्ची अपने पिता को गले लगाने के लिए उछल-उछल कर भागती नजर आ रही है। जाहिर है, उसके पिता की नई नौकरी ने उसे खुशी से झकझोर कर रख दिया।

इस वीडियो में लड़की अपने पिता से बात करती हुई और उन्हें एक और गर्मजोशी से गले लगाते हुए दिखाई देती है। ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। लड़की की प्रतिक्रिया देखकर नेटिज़न्स भावुक हो गए और टिप्पणी अनुभाग में अपने प्यार की बौछार कर दी। 20 सितंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को 1.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 71,000 से अधिक लाइक्स मिले।

पहले भी ऐसे वायरल हुई थी वीडियो

इससे पहले एक फनी वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक फूड डिलीवरी एग्जीक्यूटिव- जो करीब एक घंटे लेट था, उनका स्वागत ‘आरती की थाली’ से किया गया। इस पूरे वाकये की क्लिप को संजीव कुमार नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Oct 17, 2022 04:16 PM
संबंधित खबरें