Pakistani dating App Advertisement Viral: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी डेटिंग ऐप का एक विज्ञापन वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन के वायरल होने के पीछे की वजह इस पर लिखी गई पंचलाइन है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विज्ञापन की तस्वीर शेयर कर लोग जमकर खिंचाई कर रहे है। वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक पोस्टर लगा हुआ है। यह पोस्ट पाकिस्तानी डेटिंग ऐप ‘मज’ का है।
वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि मज के विज्ञापन को सड़क किनारे लगाया गया है, जिस पर लिखा है कि “Cousins to choro, koi aur dhoondo (चचेरे भाई-बहनों को छोड़ो, कोई और ढूंढो)”। साथ में बैनर पर “मज डाउनलोड करें”लिखा गया है। अब यह विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इसे शेयर कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दरअसल मुस्लिम समुदाय में चचेरे भाई बाहनों में शादी की प्रथा है ऐसे में डेटिंग कंपनियों के सामने प्रचार करने और पनपने की बड़ी चुनौती रही है। ऐसे में अब इस डेटिंग ऐप ने अपने विज्ञापन को सबसे प्रभावी बनाने के लिए यह टैग लाइन दी है, जिसके कारण अब यह विज्ञापन चर्चाओं में आ गया है।
Jinnah created Pakistan so that the Muslims living there could easily marry their cousins.
🫰🫰 @muzz_app#Pakistan pic.twitter.com/x15ECINIcl---विज्ञापन---— Nitesh Pandey (@NiteshPandey__) December 10, 2023
मज एक मुस्लिम विवाह और डेटिंग ऐप है। इसे 2015 में शहजाद यूनुस द्वारा लॉन्च किया गया था। Google Play Store पर इस ऐप ने अपने बारे में बताया है कि वह सिंगल मुसलमानों से मिलने के लिए अमेरिका का सबसे बड़ा मुस्लिम डेटिंग और विवाह ऐप है। दावा तो यह किया जाता है कि उसके ऐप की मदद से 4 लाख शादियां हुईं हैं।
पाकिस्तान सहित दुनिया के कई देशों के मुस्लिम समुदायों के बीच, चचेरे भाई से शादी की परंपरा चली आ रही है। कहा जाता है कि इस परंपरा की शुरुआत पारिवारिक संबंधों को बनाए रखने, सांस्कृतिक को संरक्षित और सामाजिक बंधनों को मजबूत करने लिए किया गया था।