Pakistani Cricket Expert Viral Video: दुनिया में एक बढ़कर एक नमूने हैं। सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक इंटरव्यू के दौरान अपनी ही पत्नी पर भड़क गया। इस पर जब लाइव दर्शकों ने सवाल उठाया तो पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट ने गजब का तर्क दिया। अब वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट मोहसिन अली एक इंटरव्यू दे रहे हैं। इंटरव्यू के बीच में ही उनकी पत्नी उनके पास आ गईं और कुछ कहने लगीं। इससे मोहसिन अली बुरी तरह बिफर पड़े और थप्पड़ मारने की कोशिश की। अब पत्नी को थप्पड़ लगा या नहीं, ये तो नहीं पता लेकिन दर्शकों ने मोहसिन के हिंसक रवैए को देख लिया।
एक दर्शक ने कमेंट करते हुए पूछा कि मोहसिन को सबसे पहले माफ़ी मांगनी चाहिए, उन्होंने लाइव इंटरव्यू के दौरान घरेलू हिंसा की। अपने पार्टनर की इज्जत करनी चाहिए। इस पर मोहसिन ने कहा कि जब आप लाइव बैठे हों तो डिस्टर्ब होने पर आप पता नहीं कौन सी हिंसा करेंगे।
Short Kalesh b/w Pakistani Cricket expert Mohsin Ali and His wife on You Tube live
pic.twitter.com/YGFuZeTmKO---विज्ञापन---— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 16, 2024
मोहसिन ने कहा कि शादी को 31 साल हो गए हैं, उतनी आपकी उम्र भी नहीं है जितने साल मेरी शादी को हो चुके हैं। हम मां, बहन और पत्नी की इज्जत करते हैं, तभी 31 साल गुजार लिए हैं। ये घरेलू हिंसा नहीं है। अब इस वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
एक ने लिखा कि बीवी को पीट कर कह रहा है कि अल्लाह का शुक्र है कि है बीवी की इज्जत करता हूं। एक ने लिखा कि जिसने मोहसिन से सवाल पूछा, वो इंडियन ही होगा। कसम से इसने आग लगा दी। एक ने लिखा कि इसे हिंसा थोड़ी कहते हैं? जब तक खून खराबा ना हो तब तक इसे घरेलू हिंसा थोड़ी मानी जाती है।
यह भी पढ़ें : पार्टनर नहीं हो रही थी प्रेग्नेंट, बाप के साथ मिलकर शख्स ने कर दिया ‘कांड’
बताया जा रहा है कि मोहसिन का यह वीडियो पुराना है, हालांकि इस वीडियो को इस वक्त शेयर किया जा रहा है जो वायरल हो गया है।